in

Hisar News: दुकान से हजारों की नकदी चोरी कर ले गए चोर Latest Haryana News

Hisar News: दुकान से हजारों की नकदी चोरी कर ले गए चोर  Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार

Updated Sun, 06 Oct 2024 05:26 AM IST


Trending Videos



हिसार। शहर की गणेश मार्केट स्थित एक दुकान से चोर हजारों रुपये की नकदी ले गए। इस संबंध में शहर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। शिकायत में शास्त्री नगर में रहने वाले दीपांशु ने बताया कि गणेश मार्केट में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। गत 3 अक्तूबर की रात करीब 9 बजे दुकान को ताले लगाकर घर चल गया। शुक्रवार सुबह आकर देखा तो दुकान पर लगे ताले टूटे थे। शटर उठाकर देखा तो गल्ले के अंदर रखी हुई आठ हजार रुपये की नकदी गायब थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

Trending Videos

सुलतानपुर में खेतों में बने मकान से लाखों रुपये के आभूषण व नकदी चोरी

हांसी। गांव सुलतानपुर में चोरों ने खेत में बने मकान से करीब साढ़े चार लाख रुपये के आभूषण व दो लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली। चोरी के समय परिवार के सदस्य मकान में सोए हुए थे। मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। शिकायत में सुलतानपुर निवासी नरेंद्र ने बताया कि उसका खेत गांव सुलतानपुर से ढंढेरी रोड पर है। वह खेत में बने मकान में रहती है। शुक्रवार रात को वह परिवार सहित घर पर ही सोया हुआ था। इस दौरान कोई चोर घर के अंदर घुसा और घर में रखी अलमारी से सोने की चेन, दो अंगूठी, 1 तबीजी, 1 सोने की जोई, 1 मंगलसूत्र, कान के सोने के कुंडल सहित कुल 5 तोले सोना गायब मिला। इसके साथ चांदी की दो जोड़ी पाजेब व दो लाख रुपये नकद भी गायब मिले। रात करीब दो बजे उसका बेटा लघुशंका के लिए उठा तो देखा कि घर का समान इधर उधर बिखरा पड़ा था। उन्होंने अपने स्तर पर छानबीन की, लेकिन न ही चोरी हुए सामान का पता लगा व न ही चोर का। मामले में पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

[ad_2]
Hisar News: दुकान से हजारों की नकदी चोरी कर ले गए चोर

Rewari News: मतदान को लेकर दिव्यांगों में भी दिखा उत्साह  Latest Haryana News

Rewari News: मतदान को लेकर दिव्यांगों में भी दिखा उत्साह Latest Haryana News

Rohtak News: भूपेंद्र हुड्डा का गांव सांघी बना रहा हॉट बूथ  Latest Haryana News

Rohtak News: भूपेंद्र हुड्डा का गांव सांघी बना रहा हॉट बूथ Latest Haryana News