in

Hisar News: दिशा कमेटी की पहली बैठक में सांसद जयप्रकाश ने पूछा- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी 168975 से 83058 कैसे हो गए, बोले-संसद में उठाऊंगा मुद्दा Latest Haryana News

Hisar News: दिशा कमेटी की पहली बैठक में सांसद जयप्रकाश ने पूछा- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी 168975 से 83058 कैसे हो गए, बोले-संसद में उठाऊंगा मुद्दा  Latest Haryana News



दिशा कमेटी की बैठक में अ​धिकारियों से बातचीत करते सांसद जयप्रकाश। 

हिसार। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए सांसद जयप्रकाश ने कहा कि जब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि शुरू की गई थी तब इसमें 1,68,975 किसानों को लाभ दिया गया था। अब हर महीने केवल 83,058 किसानों को ही यह निधि मिल रही है। आखिर 50 प्रतिशत किसानों की सम्मान निधि क्यों बंद कर दी। इस पर आप विस्तृत रिपोर्ट दीजिए। यह मामला संसद में भी उठाया जाएगा। किसानों को उनके हक से वंचित किया जा रहा है।

लघु सचिवालय स्थित सभागार में दिशा कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए सांसद जयप्रकाश ने कहा कि अगली बैठक में जिले की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का ब्योरा उपलब्ध कराएं। जिसमें बताएं कि कितने आंगनबाड़ी केंद्रों के पास अपने भवन नहीं हैं, कहां पर शौचालय नहीं है। बैठक में जिला सिविल सर्जन सपना गहलावत ने बताया कि जिले में आयुष्मान और चिरायु योजना के 11,35,759 लाभार्थी जिनमें से 9,75,885 पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। इनमें से 1,78,204 लोग 325 करोड़ रुपये का चिकित्सा लाभ प्राप्त कर चुके हैं। स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारियों ने बताया कि जिला में 63 सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट स्थापित करवाए जाने हैं। जिनमें से 42 का कार्य पूर्ण हो चुका है और 9 प्लांट निर्माणाधीन हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 2,868 मकान का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। 3,928 किसानों को 3600 क्विंटल ढांचे का बीज उपलब्ध करवाया गया है। बीएसएनएल के एसडीओ राकेश मलिक ने बताया कि जिले के सभी गांव में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कार्रवाई निरंतर जारी है। 4जी सुविधा के लिए जल्द ही 25 नए मोबाइल टावर भी लगाए जाएंगे। सांसद जयप्रकाश ने कहा कि अधिकारियों को सभी प्रोजेक्ट में तेजी लानी चाहिए।

नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के विधायक जस्सी पेटवाड़ ने बिजली, पानी, सड़कों की समस्याएं उठाई। बिजली के ट्रांसफार्मर का सवाल उठाते हुए कहा कि गांव पेटवाड़ में निगम अधिकारियों की लापरवाही के कारण बड़ा हादसा होने की आशंका है। कई बार शिकायत के बाद भी अधिकारी ट्रांसफार्मर नहीं बदल रहे।

उकलाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश सेलवाल ने गांव के चयन पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजना के लिए जिस गांव को चुना उसमें अनुसूचित वर्ग की आबादी 2 से 3 प्रतिशत है। अनुसूचित वर्ग की योजनाओं के लिए अनुसूचित की आबादी को ही चुनना चाहिए। नरेश सेलवाल ने उकलाना व अग्रोहा में सीवरेज की समस्या को भी उठाया।

आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंद्र प्रकाश ने सीवरेज, पेयजल की योजनाओं में हो रही देरी का सवाल उठाया। उन्होंने पूछा कि बालसमंद अनाज मंडी में घास उगी है वहां एक दाना भी अनाज नहीं खरीदा गया। उसे मंडी का नाम देकर किसानों को क्यूं बरगलाया जा रहा है। उन्होंने ढाणियों में पेयजल कनेक्शन और बिजली कनेक्शन को लेकर भी अधिकारियों से जवाब मांगा। वहीं अधिकारियों ने सांसद को कहा कि समय-समय पर जांच करते रहते हैं। जहां कमियां मिलती हैं उनको दूर किया जाता है।

भाजपा विधायकों की दूरी….

दिशा कमेटी में जिले के सभी विधायक सदस्य होते हैं। इस बार जयप्रकाश की अध्यक्षता में हुई बैठक में भाजपा का कोई विधायक नहीं आया। जिसमें हांसी विधायक विनोद भ्याना, नलवा विधायक रणधीर पनिहार, बरवाला विधायक रणबीर गंगवा ने बैठक से दूरी बनाई। हिसार शहर से निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल भी बैठक में नहीं आई। कांग्रेस के तीनों विधायक शामिल होने आए। भाजपा के अन्य जनप्रतिनिधि भी नहीं पहुंचे।

चिकित्सकों के 213 में से 90 पद खाली

स्वास्थ्य विभाग के खाली पदों को लेकर भी सांसद ने सवाल पूछा। सांसद ने कहा कि जिले में कितने चिकित्सकों के पद खाली हैं। जिस पर सीएमओ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की पीएचसी-सीएचसी के लिए 213 चिकित्सकों के पदों में से 90 पद खाली हैं। हिसार जिला मुख्यालय के अस्पताल में 14 पद खाली हैं। नारनौंद विधायक जस्सी पेटवाड ने नारनौंद में अल्ट्रासाउंड मशीन, एक्सरे मशीन का सवाल पूछा। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जिले में लिंगानुपात 909 है, प्रदेश का औसत लिंगानुपात 905 है।

सांसद जयप्रकाश ने कहा कि हर एक गांव में फाॅगिंग की मशीन होनी चाहिए। अगर मशीन के लिए फंड की कमी हो तो आप डिमांड दीजिए हम सांसद निधि से उपलब्ध कराएंगे। डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के कारण हर साल हजारों लोगों को परेशानी होती है। सांसद ने आजाद नगर में सीएचसी भवन जल्द शुरू कराने की मांग उठाई।


Hisar News: दिशा कमेटी की पहली बैठक में सांसद जयप्रकाश ने पूछा- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी 168975 से 83058 कैसे हो गए, बोले-संसद में उठाऊंगा मुद्दा

Charkhi Dadri News: जेल पहुंचकर सीजेएम ने जांची व्यवस्थाएं  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: जेल पहुंचकर सीजेएम ने जांची व्यवस्थाएं Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: बाजार में नहीं सार्वजनिक शौचालय, दुकानदार और आमजन परेशान  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: बाजार में नहीं सार्वजनिक शौचालय, दुकानदार और आमजन परेशान Latest Haryana News