{“_id”:”680a88350ba2a8334908951e”,”slug”:”dumper-worth-rs-55-lakh-stolen-from-delhi-road-hisar-news-c-21-hsr1020-612464-2025-04-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: दिल्ली रोड से 55 लाख रुपये का डंपर चोरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Fri, 25 Apr 2025 12:21 AM IST
Trending Videos
हांसी। दिल्ली रोड पर बुधवार देर रात अज्ञात चोरों ने डंपर चोरी कर लिया। डंपर में ट्रैकिंग के लिए जीपीएस डिवाइस भी लगा हुआ था। चोरों ने दिल्ली रोड पर गांव गढ़ी के समीप डंपर से जीपीएस डिवाइस हटा लिया। डंपर की कीमत 55 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने डंपर मालिक जगदीश कॉलोनी निवासी दिनेश की शिकायत पर मामला दर्ज किया।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि बुधवार शाम छह बजे डंपर को दिल्ली रोड पर कृष्णा एन्क्लेव के नजदीक खड़ा किया था। वीरवार सुबह मौके पर डंपर नहीं मिला। जब उसकी लोकेशन देखी तो रात करीब एक बजे गांव गढ़ी के समीप की मिली। इसके बाद की कोई लोकेशन नहीं मिली। उन्होंने अपने स्तर पर छानबीन की। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। संवाद
[ad_2]
Hisar News: दिल्ली रोड से 55 लाख रुपये का डंपर चोरी