[ad_1]
जाट शिक्षण संस्थान के नए प्रधान दिलदार पूनिया संस्थान के सदस्याें के साथ।
हिसार। जाट शिक्षण संस्थान की आम सभा की वार्षिक बैठक रविवार को जाट महाविद्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से उपप्रधान दिलदार पूनिया को संस्था का प्रधान चुना गया। जाट शिक्षण संस्थान के प्रवक्ता एवं कार्यकारिणी सदस्य हर्ष बामल ने बताया कि संस्था के प्रधान अजमेर ढांडा का करीब एक वर्ष पूर्व निधन हो गया था, जिसके बाद से प्रधान पद रिक्त चल रहा था। इसके चलते संस्था के सुचारू संचालन को लेकर नए प्रधान का चुनाव करने का निर्णय लिया गया। चुनाव को लेकर बैठक बुलाई गई। बैठक में जिला रजिस्ट्रार कार्यालय की ओर से चुनाव के लिए नियुक्त किए गए ऑब्जर्वर भी उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से दिलदार पूनिया को प्रधान चुना गया। प्रवक्ता हर्ष बामल ने बताया कि बैठक में संस्था के विकास और कॉलेज में नए कोर्स शुरू करवाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर टीका राम ढांडा, सुशील लांबा, महासचिव परविंद्र मलिक, कोषाध्यक्ष सागर सिवाच, पूर्व आयुक्त युद्धवीर ख्यालिया, कृष्ण गोदारा, जगजीत सिंह जंगी, सुखबीर गोयत आदि मौजूद थे।
[ad_2]
Hisar News: दिलदार पूनिया सर्वसम्मति से बने जाट शिक्षण संस्थान के प्रधान