[ad_1]
हिसार। कॉलेज को ए प्लस प्लस ग्रेड मिलने की खुशी में दयानन्द महाविद्यालय में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बताया कि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) बंगलूरू की ओर से तीसरे चरण के अंतर्गत जून 2024 में ए प्लस प्लस ग्रेड प्रदान किया गया था। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह ने कहा कि 2016 में कॉलेज को ए ग्रेड मिला था। दयानंद महाविद्यालय पूरे हरियाणा में तीसरा ऐसा महाविद्यालय है जिसे ए प्लस प्लस ग्रेड से सम्मानित किया गया। और जीजेयू के अंतर्गत पहला ऐसा महाविद्यालय है जो ए प्लस प्लस ग्रेड से गौरवान्वित हुआ।
45 विभिन्न संस्थाओं के साथ एमओयू हस्ताक्षरित करते हुए महाविद्यालय ने 37 डिप्लोमा कोर्स भी आरंभ किए हैं। प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह ने आईक्यूएसी के समन्वयक डॉ. विवेक श्रीवास्तव, सह-समन्वयक डॉ. शम्मी नागपाल व सभी सदस्यों अरुणा कद, रेनू राठी, डॉ. महेंद्र सिंह, डॉ. सुनीता लेगा, नरेंद्र कुमार, डॉ. वलेरिया सेठी, मंजू शर्मा, डॉ. नीरू बाला, डॉ. हेमंत शर्मा, डॉ. संगीता मलिक, प्रो. शालू रानी व अन्य सभी स्टाफ सदस्यों को नैक द्वारा ए प्लस प्लस ग्रेड आने पर बधाई दी व उनके कार्यों की प्रशंसा की। इस कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. शम्मी नागपाल ने किया।
[ad_2]
Hisar News: दयानंद महाविद्यालय को ए प्लस प्लस ग्रेड मिलने पर जताई खुशी