[ad_1]
नागरिक अस्पताल में धरने पर बैठे कर्मचारियों को संबोधित करते वक्ता।
हिसार। सरकारी अस्पतालों के दंत चिकित्सकों ने बुधवार को मांगों को लेकर दो घंटे कलम छोड़ हड़ताल की। हड़ताल के चलते मरीजों को ओपीडी के बाहर इंतजार करना पड़ा। दंत चिकित्सकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती, संघर्ष जारी रहेगा।
हरियाणा सिविल डेंटल सर्जन एसोसिएशन के सदस्य डॉ. विक्रम पंघाल ने बताया कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। एक अगस्त को मांगों से संबंधित ज्ञापन महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं को सौंपा था। बुधवार को सुबह 10 से 12 बजे तक पैन डाउन हड़ताल की गई। उनकी मुख्य मांगों में दंत सर्जन को चिकित्सा अधिकारियों की भांति 5, 10 और 15 साल के सेवाकाल पर मिलने वाले 100 प्रतिशत एसीपी का लाभ दिया जाए, ग्रुप बी से ग्रुप ए में शामिल किया जाए, उप निदेशक के दो पद स्वीकृत किए जाए, दंत सर्जन को भी चिकित्सा अधिकारियों के भांति स्पेशल काडर में शामिल किया जाए, दंत सर्जन के रिक्त पदों को भरा जाए आदि शामिल हैं।
[ad_2]
Hisar News: दंत चिकित्सक दो घंटे रहे हड़ताल पर, मरीजों को झेलनी पड़ी दिक्कतें


