महाबीर स्टेडियम में कुश्ती के ट्रायल देते खिलाड़ी।
हिसार। गीता जयंती के उपलक्ष्य में 12 दिसंबर को खेल विभाग की ओर से कुरुक्षेत्र में कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को महाबीर स्टेडियम में खिलाड़ियों के ट्रायल लिए गए। ट्रायल देने 30 खिलाड़ी पहुंचे। इसमें 62 किलोग्राम भारवर्ग में किनाला की मनीषा प्रथम और बिचपड़ी की अन्नु द्वितीय रही। इसी प्रकार 76 किलोग्राम भारवर्ग में बास की हर्षिता मोर प्रथम, भकलाना की तन्नु शर्मा द्वितीय रही।
पुरुष खिलाड़ियों में 79 किलोग्राम भारवर्ग में सीसर का दीपक प्रथम, कैमरी का आर्यन द्वितीय रहा। वहीं, 97 किलोग्राम भारवर्ग में बास का सचिन मोर प्रथम व उगालन का प्रवीण दूसरे स्थान पर रहा। अब प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे पहलवान कुरुक्षेत्र में होने वाले कुश्ती दंगल में दमखम दिखाएंगे। इस मौके पर कुश्ती कोच राहुल बेरवाल, रामनिवास, पूजा ढांडा सहित खेल विभाग के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
एथलेटिक्स खिलाड़ियों ने दिया ट्रायल
हिसार। खेल विभाग की ओर से सोमवार को एचएयू के गिरी सेंटर में एथलेटिक्स की खेल एकेडमी के लिए खिलाड़ियों के ट्रायल लिए गए। ट्रायल में 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें हिसार के अलावा भिवानी, जींद, महेंद्रगढ़, कैथल के खिलाड़ी शामिल रहे। कोच संदीप ने बताया कि इस दौरान खिलाड़ियों की दौड़ करवाई गई। उनके दौड़ने का तरीका देखा गया। कितने समय में दौड़ पूरी कर रहे हैं इसका समय दर्ज किया गया। मंगलवार को कमेटी खिलाड़ियों की लिस्ट फाइनल करेगी। कमेटी में जिला खेल अधिकारी नरेश कुमार के अलावा चार कोच भी शामिल हैं। एथलेटिक्स कोच संदीप ने बताया कि जिन खिलाड़ियों का एकेडमी के लिए चयन होगा, उन्हें फोन कर सूचना दी जाएगी। ट्रायल में 14 साल से 23 साल तक के खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। बता दें कि खेल विभाग की ओर से लड़कों की एथलेटिक्स की एकेडमी चल रही है। इसके तहत खिलाड़ियों को खाने से लेकर रहने की सुविधा दी जा रही है। एकेडमी में 25 खिलाड़ियों का होना जरूरी है। मगर एक सप्ताह के दौरान पांच खिलाड़ी किसी न किसी कारण वश छोड़कर चले गए। ऐसे में अब पांच खिलाड़ियों का चयन किया जाना है।
Hisar News: दंगल के लिए 62 किलो भारवर्ग में मनीषा, 76 में हर्षिता का चयन