in

Hisar News: तेजधार हथियार लेकर पेट्रोल पंप पर लूटपाट के लिए पहुंचा सेल्समैन का जीजा Latest Haryana News

Hisar News: तेजधार हथियार लेकर पेट्रोल पंप पर लूटपाट के लिए पहुंचा सेल्समैन का जीजा  Latest Haryana News

[ad_1]


बास के पेट्रोल पंप पर तेजधार हथियार लिए सेल्समैन के साथ बहस करता आरोपी।

बास। गांव खांडाखेड़ी में मंगलदीप पेट्रो सर्विस के पेट्रोल पंप पर वीरवार देर रात एक युवक तेजधार हथियार लेकर पहुंचा। इस दौरान आरोपी ने सेल्समैन को जान से मारने की धमकी दी और लूटपाट का प्रयास किया। हालांकि ड्यूटी पर मौजूद दोनों सेल्समैन ने भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद पेट्रोल पंप के मैनेजर सत्यनारायण ने नारनौंद पुलिस को शिकायत दी। हालांकि समाचार लिखे जाने तक केस दर्ज नहीं किया गया था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

Trending Videos

मंगलदीप पेट्रो सर्विस के मैनेजर सत्यनारायण ने बताया कि वीरवार रात सेल्समैन भारत और मनदीप ड्यूटी पर थे। इनके अलावा खांडाखेड़ी का दिनेश भी सेल्समैन है। देर रात दिनेश का जीजा जींद के निडानी गांव निवासी विनोद बाइक पर आया और ड्यूटी पर मौजूद भारत व मनदीप को तेजधार फरसा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और लूटपाट का प्रयास किया। इस दौरान दोनों सेल्समैन ने भागकर अपनी जान बचाई और मैनेजर को सूचित किया। बाद में डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची जो आरोपी फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बदमाश बुजुर्ग महिला की आंखों पर चुन्नी बांध बालियां व दो लाख रुपये लूटे

हिसार। भगाना गांव में बुधवार देर रात 3-4 बदमाश दीवार फांदकर एक घर में घुस गए। बदमाश ने बुजुर्ग महिला की आंखों पर चुन्नी बांध कानों से सोने की बालियां व अलमारी से नकदी लूटकर फरार हो गए। सदर थाना पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस को शिकायत में भगाना गांव के अनिल ने बताया कि वह मजदूरी करता है। 25 दिसंबर की रात को उसकी मां बिमला अलग कमरे में सो रही थी और वह बच्चों समेत अलग कमरे में सो रहा था। रात को 12 से 1 बजे के बीच 3-4 अज्ञात युवक दीवार फांदकर उसके घर में आए। वे आते ही उसकी मां के कमरे में घुस गए और उसकी मां की आंखों पर चुन्नी बांध दी। एक युवक ने उसकी मां की टांगों पकड़ लीं। दूसरे ने उनके गले पर हाथ रखा। इसके बाद बुजुर्ग महिला के कानों में पहनी हुईं सोने की बालियां छीन ली। इसके अलावा कमरे में रखी लोहे की पेटी से 2 लाख 5 हजार रुपये निकाल लिए। बदमाशों ने शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। वीरवार को सुबह बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिसकर्मियों ने शिकायत मिलने पर मौके का मुआयना किया।

[ad_2]
Hisar News: तेजधार हथियार लेकर पेट्रोल पंप पर लूटपाट के लिए पहुंचा सेल्समैन का जीजा

Hisar News: दवा के धोखे में जहरीली दवा लेने से युवती की मौत  Latest Haryana News

Hisar News: दवा के धोखे में जहरीली दवा लेने से युवती की मौत Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: भवन के अभाव में चार साल से नागरिक अस्पताल पुराने भवन में चल रहा  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: भवन के अभाव में चार साल से नागरिक अस्पताल पुराने भवन में चल रहा haryanacircle.com