{“_id”:”67a119a6f59136889905ddd9″,”slug”:”the-big-machine-has-been-broken-for-three-years-the-small-one-is-doing-more-x-rays-than-its-capacity-hisar-news-c-21-hsr1020-558156-2025-02-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: तीन साल से बड़ी मशीन खराब, छोटी से कर रहे क्षमता से अधिक एक्सरे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हांसी के नागरिक अस्पताल में लगी एक्सरे मशीन।
हांसी। शहर के नागरिक अस्पताल में 300 एमए की एक्सरे मशीन तीन वर्षों से खराब पड़ी है। मजबूरी में स्टाफ को छोटी एक्सरे मशीन से ही क्षमता से ज्यादा एक्सरे करने पड़ रहे हैं। स्टाफ की मानें तो क्षमता से अधिक काम लेने पर एक्सरे मशीन की हेड ट्यूब फटने का खतरा बना रहता है।
Trending Videos
जिससे मरीजों के साथ स्टाफ को भी नुकसान हो सकता है। अस्पताल प्रशासन नई 500 एमए क्षमता की एक्सरे मशीन लगाने के लिए कई बार डिमांड भेज चुका है। नागरिक अस्पताल में दो एक्सरे मशीन हैं। दोनों मशीनें करीब 14 से 15 वर्ष पुरानी हैं। तीन साल पहले 300 एमए की बड़ी एक्सरे मशीन खराब हो गई थी। जो अब तक ठीक नहीं करवाई गई। नागरिक अस्पताल के रेडियोग्राफर 100 एमए की एक्सरे मशीन से ही काम चला रहे हैं। अस्पताल स्टाफ का कहना है कि मरीजों की संख्या को देखते हुए 500 एमए की एक्सरे मशीन की जरूरत है। जिसके लिए वह कई बार उच्च अधिकारियों को पत्र भी लिख चुके हैं। मगर समस्या का हल नहीं हो रहा है।
एक्सरे सुविधा होती है प्रभावित
नागरिक अस्पताल की 100 एमए की एक्सरे मशीन में खराबी आने पर एक्सरे सुविधा बंद हो जाती है। जिस कारण मरीजों को मजबूरन निजी एक्सरे केंद्र पर एक्सरे के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं। डेढ़ महीना पहले भी यहां एक्सरे मशीन की हेड ट्यूब खराब होने के कारण करीब दस दिन तक एक्सरे की सुविधा बंद थी। इस कारण नागरिकों को हिसार के नागरिक अस्पताल में एक्सरे की सुविधा के लिए जाना पड़ा।
शाम को एक्सरे की सुविधा बंद
नागरिक अस्पताल में शाम के समय होने वाली एक्सरे सुविधा बंद हो गई है। एक्सरे के लिए एक स्टॉफ कर्मी की निक्षय शिविर में ड्यूटी लगने के कारण सुविधा बंद हो गई है। बता दें कि अस्पताल में तीन रेडियोग्राफर थे, जिसमें से एक की शिविर में ड्यूटी लगने के बाद दो रेडियोग्राफर बचे हैं। जिसके कारण शाम की एक्सरे सुविधा बंद की गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक डॉ. वीरेंद्र यादव ने बीते दिनों निरीक्षण किया था। जिसके बाद यह सुविधा शुरू हुई थी।
छोटी मशीन से कर रहे रोज 40 से 50 एक्सरे
नागरिक अस्पताल में प्रतिदिन 30 से 40 मरीज ऐसे होते हैं, जिन्हें एक्सरे की जरूरत पड़ती हैं। महीने में 800 से 900 के करीब एक्सरे होते हैं। ये सभी एक्सरे छोटी मशीन से ही किए जाते हैं। हालांकि इस मशीन की क्षमता इतनी नहीं है। ये मशीन काफी पुरानी हो चुकी है जिस कारण यह अनियंत्रित रेडियो विकिरण छोड़ती है। जो मरीजों के साथ स्टाफ के लिए भी खतरनाक है। एईआरबी (एटॉमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड) के नियमों पर भी ये मशीनें खरा नहीं उतरतीं। ऐसे में इन पुरानी एक्सरे मशीन से मरीजों की जांच कर उनके स्वास्थ्य को खतरे में डाला जा रहा है। ये मशीनें निर्धारित स्टैंडर्ड के एक्सरे करने में अक्षम हैं।
नागरिक अस्पताल में मरीजों का लोड ज्यादा है। हमें 500 एमए क्षमता की एक्सरे मशीन चाहिए। हमने इसके लिए मांग भेजी हुई है। अभी 100 एमए मशीन से काम चला रहे हैं।
– जसवंत कुमार, सीनियर रेडियोलॉजी ऑफिसर, नागरिक अस्पताल, हांसी।
[ad_2]
Hisar News: तीन साल से बड़ी मशीन खराब, छोटी से कर रहे क्षमता से अधिक एक्सरे