हिसार। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं वित्तायुक्त के दिशा-निर्देशों के अनुसार हिसार के विभिन्न क्षेत्रों के कलेक्टर रेट का प्रारूप जारी कर दिया है, जिसमें 5 से लेकर 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्धा ने बताया कि कलेक्टर रेट-2025 का प्रारूप आपत्ति एवं शिकायतों की प्राप्ति के लिए https://hisar.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है।
यदि किसी व्यक्ति को कलेक्टर रेट के संबंध में कोई आपत्ति या शिकायत है, तो वह 27 मार्च 2025 तक अपना एतराज दर्ज करवा सकता है। जिला स्तर पर बनी कमेटी इन सभी शिकायत- आपत्ति पर सुनवाई करेगी। इसके बाद इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। बता दें कि वर्ष 2024 में कलेक्टर रेट में बढ़ोतरी नहीं हो सकी थी। मार्च 2024 में लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगी हुई थी। जिस कारण इस पर कोई फैसला नहीं लिया। इसके बाद इसके टाल दिया गया। बाद में विधानसभा चुनाव के चलते कलेक्टर रेट में बढ़ोतरी नहीं की जा सकी। जिला प्रशासन की ओर से एक जनवरी 2025 को नए कलेक्टर रेट लागू किए गए थे। अब तीन महीने बाद ही नए सिरे से कलेक्टर रेट को बढ़ाने की तैयारी है।
क्षेत्र भूमि प्रकार वर्तमान रेट प्रस्तावित रेट
सेक्टर 3- आवासीय 25000——35000
सेक्टर 3 व्यावसायिक 90000- 1,10000
सेक्टर 5 आवासीय 23000- 35000
सेक्टर 5 व्यावसायिक 90000- 1,10000
सेक्टर 9-11 आवासीय 30000- 370000

#
सेक्टर 9-11 व्यावसायिक 100000- 1,20000
सेक्टर 13 आवासीय 33000- 40000
सेक्टर 13 व्यावसायिक 100,000- 1,20000
सेक्टर 14 पी आवासीय 35000- 45000
सेक्टर 14 पी व्यावसायिक 1,00,000-1,20,000
सेक्टर 14 पी टू आवासीय 30,000- 45,000
सेक्टर 14 पी टू व्यावसायिक 80,000- 1,20000