[ad_1]
शराब से लदे कैंटर के साथ पुलिस।
हिसार। दिल्ली मार्ग पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने चालक को पिस्तौल दिखाकर शराब से भरा कैंटर लूट लिया। सूचना मिलने पर अर्बन एस्टेट थाना पुलिस हरकत में आई और वारदात के दो घंटे के अंदर कैंटर को सेक्टर 27-28 से बरामद कर लिया। हालांकि बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जांच अधिकारी ने बताया कि सोमवार देर रात अर्बन एस्टेट थाना पुलिस को शराब से भरे कैंटर को लूटने की सूचना मिली। पुलिस को भिवानी के कलिंगा निवासी संदीप कुमार ने बताया कि वह रात को करनाल के कुटेल से कैंटर में शराब की पेट्टियां रखकर शहर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित गोदाम पर जा रहा था। रात होने के कारण गोदाम नहीं मिला। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवकों से गोदाम का पता पूछा। तीन युवकों ने देसी कट्टा दिखाकर मारपीट की और मोबाइल फोन, 5 हजार रुपये और कैंटर लूट लिया। सूचना मिलने पर एएसआई विरेंद्र सिंंह, मुख्य सिपाही राज सिंह ने कैंटर का पीछा किया। करीब दो घंटे के बाद आरोपी सेक्टर 27-28 में कैंटर छोड़ भाग निकले।
[ad_2]
Hisar News: तीन बदमाशों ने पिस्तौल दिखा लूटा शराब से भरा कैंटर, पुलिस ने दो घंटे में किया बरामद