{“_id”:”678fee9397752f0fb9038177″,”slug”:”roads-dug-up-in-three-illegal-colonies-hisar-news-c-21-hsr1005-550052-2025-01-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: तीन अवैध कॉलोनियों में उखाड़ीं सड़कें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हिसार। जिला नगर योजनाकार विभाग ने मंगलवार को कैमरी-तोशाम रोड पर विकसित हो रहीं अवैध कॉलोनियों में बनाईं इंटरलॉकिंग सड़कों को जेसीबी से उखड़वाया। विभाग को सूचना मिली कि कैमरी-तोशाम रोड पर मास्टर एनक्लेव, राम विहार व विजय विहार नाम से अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही है। इस पर सिंचाई विभाग के एसडीओ अशोक कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में जिला नगर योजनाकार गुंजन वर्मा व टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से सड़कों को उखाड़ा गया। इसके अलावा प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय को ढहाया। ब्यूरो
Trending Videos
[ad_2]
Hisar News: तीन अवैध कॉलोनियों में उखाड़ीं सड़कें