in

Hisar News: डेयरी संचालक काे तीन दिन बंधक बनाकर रखा, 7 लाख रुपये कराएं ट्रांसफर, 41 हजार छीने Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार

Updated Fri, 22 Nov 2024 12:04 AM IST

loader

Dairy operator held hostage for three days, Rs 7 lakh transferred, Rs 41 thousand snatched



बरवाला। किराड़ा गांव में रहने वाले एक डेयरी संचालक काे तीन दिन तक बंधक बनाकर सात लाख रुपये अपनी डेयरी के खाते में ट्रांसफर कराने व 41 हजार 800 रुपये छीनने का मामला सामने आया है। पुलिस ने चरखी दादरी के गांव पाडवान निवासी प्रदीप कुमार की शिकायत पर बरवाला निवासी अमित व लीला राम समेत 5 लाेगाें के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस काे दी शिकायत में प्रदीप कुमार ने बताया कि उसकी गांव किराड़ा में डेयरी है। कुछ दिन पहले एक महिला का फोन आया और बातचीत शुरू हो गई। उसने महिला को बताया कि उसकी डेयरी है तो महिला ने कहा कि बरवाला में वे भी डेयरी चलाते हैं। 15 नवंबर को महिला ने कॉल कर बरवाला में अपने घर बुलाया। इस दौरान अमित व लीलाराम नाम के युवकों के साथ दो महिलाएं आईं। उन्होंने उसे पीटा और गाड़ी की चाबी लेकर उसके बैग से 41,800 रुपये निकाल लिए। इसके बाद तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान करीब 7 लाख रुपये मंगल डेयरी फार्म के खाते में ट्रांसफर कर लिए। वह किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटा और पुलिस को शिकायत दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

[ad_2]
Hisar News: डेयरी संचालक काे तीन दिन बंधक बनाकर रखा, 7 लाख रुपये कराएं ट्रांसफर, 41 हजार छीने

Haryana Punjab News Today Live: हरियाणा पंजाब ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें 22 नवम्बर के मुख्य और ताजा समाचार Chandigarh News Updates

गिद्दड़बाहा सीट पर आएंगे सबसे पहले रिजल्ट: पंजाब की वीआईपी सीट, 13 राउंड में होगी गिनती, सुरक्षा के कडे़े प्रबंध, आयोग की नजर – Punjab News Chandigarh News Updates