[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Mon, 26 Aug 2024 02:12 PM IST
हिसार। मानसून की बारिश के बाद डेंगू और मलेरिया के केस बढ़ रहे हैं। इस सीजन में डेंगू के 15 केस अभी तक सामने आ चुके हैं। वहीं मलेरिया के भी 10 मामले आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जागरूकता अभियान चलाया हुआ है। टीमें घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं। लारवा मिलने पर अभी तक तीन हजार लोगों को चेतावनी नोटिस दिए जा चुके हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी और डिप्टी सीएमओ डाॅ. सुभाष खतरेजा ने बताया कि डेंगू और मलेरिया पर अंकुश लगाने के लिए टीमों का गठन किया हुआ है। टीमें घर-घर जाकर लोगों को डेंगू और मलेरिया बुखार के लक्षण और बचाव के बारे में जागरूक कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि सप्ताह में एक दिन ड्राई-डे मनाना चाहिए। अपने आसपास के एरिया में एकत्रित पानी में काला तेल डालना चाहिए ताकि लारवा नष्ट हो जाए। जहां से मांग आ रही है, वहां पर फॉगिंग करवाई जा रही है। इसके अलावा गांवों में तलाबों में गंबूजिया मछली डाली जा रही हैं। अस्पताल परिसर में डेंगू और मलेरिया के मरीजों के अलग से वार्ड बनाया हुआ है।
[ad_2]
Hisar News: डेंगू और मलेरिया पर अंकुश लगाने के लिए टीमें चला रही जागरूक अभियान