[ad_1]
हांसी। बाजार में रक्षाबंधन के लिए खरीदारी के दौरान शुक्रवार को तीन महिलाओं ने डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) में कार्यरत उत्तम नगर निवासी महिला कर्मचारी हिना के पर्स से नकदी और अंगूठी चुरा ली। घटना एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
किला बाजार पुलिस चौकी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, महिला कर्मचारी हिना अपने पति हिमांशु के साथ बाजार में गई थी। इस दौरान भीड़ का फायदा उठाकर तीन महिलाएं उनके पास आईं और पर्स से 6500 की नकदी, 6.5 ग्राम वजनी सोने की अंगूठी, रक्षा मंत्रालय का पहचान पत्र, कैंटीन कार्ड और अन्य जरूरी कागजात निकाल लिए। कुछ देर बाद हिना ने अपना पर्स देखा, तो उसमें से नकदी और गहने गायब थे। इसके बाद वहां आस पास दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो तीन संदिग्ध महिलाएं नजर आईं।
किला बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई रमेश ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए संदिग्ध महिलाओं की पहचान की जा रही है।
[ad_2]
Hisar News: डीआरडीओ की महिला कर्मचारी के पर्स से नकदी और अंगूठी चोरी