{“_id”:”679d1807da34675baa05d1b5″,”slug”:”deer-family-increased-due-to-arrival-of-7-new-guests-in-deer-park-7-babies-born-in-15-days-hisar-news-c-21-hsr1020-556034-2025-02-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: डियर पार्क में 7 नए मेहमान आने से बढ़ा हिरणों का कुनबा, 15 दिन में जन्मे 7 बच्चे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
डियर पार्क में मौजूद हिरण।
हिसार। धान्सू रोड स्थित डियर पार्क में आठ नए मेहमान आने से हरिणों का कुनबा बढ़कर 158 हो गया है। अलग-अलग प्रजातियों की मादा हिरणाें ने पिछले 15 दिन में 7 बच्चाें (फॉन) काे जन्म दिया है। पार्क में काला हिरण, चीतल, सांभर और चिंकारा प्रजाति के हिरण हैं।
Trending Videos
वन्य प्राणी विभाग के इंस्पेक्टर दिनेश जांगड़ा ने बताया कि चीतल के 2, काला हरिण के 3 और सांभर प्रजाति के 2 बच्चों ने जन्म लिया है। उन्होंने बताया कि जब कई मादा हिरण चारा खाने फूड प्लांट में आई तो उनके साथ बच्चे थे। उसी से पहचान हुई कि पार्क में नए सदस्य आए हैं। पहले इनकी संख्या 151 थी, जो अब बढ़कर 158 हो गई है। हिरणों व उनके बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए पार्क में जगह-जगह पराली बिछाई गई है।
डियर पार्क पर एक नजर
कुल क्षेत्रफल : 46 एकड़
निर्माण वर्ष : 1987
कुल हिरण : 158
प्रजाति : काला हिरण, सांभर, चीतल और चिंकारा
———————————–
प्रजाति के अनुसार हिरणों का आंकड़ा
काला हिरण : 79
चीतल हिरण : 61
सांभर हिरण : 12
चिंकारा हिरण : 06
चहारदीवारी का काम पूरा, टिकट सिस्टम होगा शुरू
डियर पार्क में चहारदीवारी का काम पूरा हो चुका है। अब जल्द ही फुटपाथ बनाने का काम भी शुरू होगा। इंटरलॉकिंग सड़क बनाई जाएगी। भिवानी जू की तर्ज पर हिसार के डियर पार्क में जल्द टिकट सिस्टम शुरू होगी। 10 से 15 रुपये का टिकट रहेगा। दर्शकों की सुविधा के लिए ई-रिक्शा की सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी।
[ad_2]
Hisar News: डियर पार्क में 7 नए मेहमान आने से बढ़ा हिरणों का कुनबा, 15 दिन में जन्मे 7 बच्चे