{“_id”:”67534c2d0f1e0c5a930949d4″,”slug”:”one-person-arrested-from-west-bengal-in-digital-arrest-case-language-problem-during-interrogation-hisar-news-c-21-hsr1020-519559-2024-12-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: डिजिटल अरेस्ट मामले में पश्चिम बंगाल से एक व्यक्ति गिरफ्तार, पूछताछ में भाषा की आ रही समस्या”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sat, 07 Dec 2024 12:40 AM IST
हांसी। एडवोकेट को डिजिटल अरेस्ट कर 1.33 करोड़ रुपये ठगने के मामले में साइबर क्राइम पुलिस ने छठे आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगाना निवासी अप्रुभा विश्वास के रूप में हुई। आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। भाषा की समस्या होने के चलते आरोपी से पुलिस अभी तक पूछताछ नहीं कर पा रही। आरोपी से पूछताछ के दौरान बंगाली भाषा के अनुवादक को बुलाएगी।
Trending Videos
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी ने कमीशन लेकर अपने बैंक खाते में धोखाधड़ी किए गए रुपये डलवाए थे। साइबर क्राइम थाना की टीम बीते दिनों कोलकाता में छापा मारने गई थी। इस दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल मुख्य आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है। इस अभियोग में पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि शातिरों ने शहर के सीनियर एडवोकेट राजकुमार वत्स को पांच दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर व उन्हें कार्रवाई का डर दिखाकर 1.33 करोड़ रुपये ठगे थे। उनके पास पहली व्हाट्सएप कॉल 19 नवंबर को आई थी। फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें बताया कि वह डिजिटल अरेस्ट हैं और कार्रवाई से बचना है तो उनके खातों में रुपये डाल दें। वह शातिरों के बताए बैंक खाते में रुपये डालते रहे। बाद में उन्हें पता लगा कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। पुलिस ने 27 नवंबर को शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज किया था।
[ad_2]
Hisar News: डिजिटल अरेस्ट मामले में पश्चिम बंगाल से एक व्यक्ति गिरफ्तार, पूछताछ में भाषा की आ रही समस्या