{“_id”:”6797dd9287290032cb0662db”,”slug”:”measurement-of-dabra-minor-started-50-illegal-parks-found-in-22-km-hisar-news-c-21-hsr1005-553428-2025-01-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: डाबड़ा माइनर की पैमाइश शुरू, 2.2 किमी. में 50 जगह मिले अवैध पार्क”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
डाबड़ा माइनर की पैमाइश करते अधिकारी।
हिसार। तोशाम रोड को राजगढ़ रोड से जोड़ने के लिए डाबड़ा माइनर पर प्रस्तावित सड़क के लिए सोमवार को सिंचाई विभाग ने पैमाइश का कार्य शुरू कर दिया है। पहले दिन करीब 2.2 किलोमीटर हिस्से की पैमाइश की गई। इस हिस्से में करीब 50 अवैध पार्क बने मिले। तोशाम रोड से राजगढ़ रोड तक माइनर की लंबाई 3.4 किलोमीटर है। मंगलवार को भी पैमाइश का कार्य जारी रहेगा। पैमाइश से माइनर की जमीन पर कब्जों की रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
Trending Videos
बता दें कि पिछले दिनों मंत्री रणबीर गंगवा ने बीएंडआर, सिंचाई व वन विभाग के अधिकारियों को बैठक कर इस प्रोजेक्ट की राह में आ रहीं बाधाओं को दूर करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद तीनों विभागों के अधिकारियों ने एक बैठक भी की थी।
बैठक में सामने आया था कि माइनर की जमीन पर काफी कब्जे हो रखे हैं, जो सड़क निर्माण में बाधा बनेंगे। इस पर निर्णय लिया गया कि सिंचाई विभाग जमीन को पैमाइश कर यह रिपोर्ट देगा कि कितनी जमीन पर कब्जे हो रखे हैं। हालांकि इससे पहले पैमाइश के लिए 30 जुलाई निर्धारित की गई थी, लेकिन तब यह काम नहीं हो सका था।
यूं करवाई जा रही पैमाइश : सोमवार को तोशाम रोड से माइनर की जमीन की पैमाइश शुरू की गई। शाम करीब साढ़े 5 बजे तक रेलवे लाइन से दो एकड़ पहले तक पैमाइश की गई। सिंचाई विभाग की मानें तो इस दौरान सिंचाई विभाग के लैंड पेपर व डीआरओ कार्यालय के लैंड पेपर में दर्शाई गई नहर की जमीन के हिसाब से मौके पर पैमाइश की जा रही है। मौके पर निशानदेही के लिए बाउंड्री तक सरिया गाड़ा जा रहा है। विभाग की मानें तो अभी तक वाले हिस्से में कोई पक्का अवैध निर्माण नहीं मिला है। पैमाइश के दौरान सिंचाई विभाग के अलावा बीएंडआर, वन आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
[ad_2]
Hisar News: डाबड़ा माइनर की पैमाइश शुरू, 2.2 किमी. में 50 जगह मिले अवैध पार्क