{“_id”:”676855f3bd8dd3289803ee03″,”slug”:”the-body-of-a-young-man-was-found-in-the-pond-of-data-hisar-news-c-21-hsr1005-529936-2024-12-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: डाटा के तालाब में मिला युवक का शव, तीन दिन से था लापता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हांसी में शव मिलने की सूचना पर मौके जुटी भीड़।
हांसी। गांव डाटा में तीन दिन से लापता युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के तालाब में मिला। तालाब में शव मिलने की सूचना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। पुलिस व सीन ऑफ क्राइम की टीम ने मौके पर जांच की और शव को तालाब से बाहर निकाला।
Trending Videos
शव का सोमवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। मृतक युवक की पहचान जींद के गांव छातर निवासी 19 वर्षीय अमन उर्फ रवि के रूप में हुई है। अमन पिछले ढाई साल से अपनी मां सहित गांव डाटा में अपने मामा के घर रह रहा था। वह पिछले तीन दिन से घर से लापता था। रविवार को खेत से घर आ रहे गांव के एक युवक ने तालाब में अमन का शव देखा। जिस पर उसने ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने वहां पहुंचकर सदर थाना पुलिस को तालाब में शव मिलने की सूचना दी।
#
सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी सिद्धार्थ बिश्नोई एसएफएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सोमवार को परिजनों के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। मृतक युवक अमन दो भाइयों में सबसे बडा था। उसका छोटा भाई कालू है। अमन 11वीं कक्षा तक पढ़ा हुआ था और मजदूरी का कार्य करता था।
सदर थाना प्रभारी सिद्धार्थ ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे है। उनके बयान के आधार पर कार्रवाई करेंगे। शव पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं हैं। प्रथम दृश्य से युवक की मौत तालाब में डूबने से हुई लगती हैं। मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो पाएगा।
युवक ने देखा था टहलते हुए
अमन की मां सुशीला ने शनिवार को सरपंच प्रतिनिधि सतपाल से मदद मांगी थी। तब सरपंच प्रतिनिधि ने पुलिस को सूचना दी थी। रविवार दोपहर तालाब के उस कोने में अमन का शव मिला जहां लोगों का आवागमन बहुत कम है। गांव के ही एक युवक ने बताया कि उसने शनिवार शाम रवि को तालाब के पास टहलते हुए देखा था। लेकिन उसे यह नहीं मालूम था कि वह तीन दिन से घर से लापता है।
[ad_2]
Hisar News: डाटा के तालाब में मिला युवक का शव, तीन दिन से था लापता