{“_id”:”67aba0febf728330ac061c71″,”slug”:”tracking-hurdle-salute-raja-is-sweating-to-become-a-champion-rpfs-dog-is-expert-in-solving-fodder-crimes-hisar-news-c-21-hsr1020-564076-2025-02-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: ट्रैकिंग, हर्डल, सैल्यूट… चैंपियन बनने के लिए पसीना बहा रहा राजा, चारी की वारदात सुलझाने में माहिर है आरपीएफ का डॉग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
राजा को अभ्यास कराते एएसआई मोतीलाल।
अश्वनी कुमार
Trending Videos
हिसार। चोरी की वारदात सुलझाने में माहिर राजा इंटर डिविजनल डॉग चैंपियनशिप की तैयारी में जुटा है। आरपीएफ का ट्रैकर डॉग राजा इस टूर्नामेंट के लिए रोजाना सुबह-शाम तीन घंटे पसीना बहा रहा है। अभ्यास के लिए कभी-कभी महाबीर स्टेडियम भी ले जाया जाता है। आरपीएफ के एएसआई मोतीलाल राजा को हर्डल, ट्रैकिंग, कहना मानने और शेल्यूट मारने की तैयारी करवा रहे हैं। इंटर डिविजनल डॉग चैंपियनशिप मार्च में राजस्थान के जोधपुर में होगी।
सुबह पौने छह बजे उठ जाने के बाद राजा को थोड़ी देर वार्मअप करवाया जाता है। बैरक में इधर-उधर टहलता है। फिर चैंपियनशिप की तैयारी करवाई जाती है। चैंपियनशिप में रेलवे के अजमेर, बीकानेर, जोधपुर और जयपुर मंडल से डॉग पहुंचेंगे। पिछले साल इसी चैंपियनशिप में चार मंडलों से 12 डॉग पहुंचे थे। इसमें राजा ने स्वर्ण पदक और ट्राॅफी पर कब्जा किया था। इस बार भी स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद है। 20 फरवरी को राजा तीन साल चार महीने का हो जाएगा।
ट्रेनिंग लेकर अप्रैल में लौटेगा सिंबा
आरपीएफ के पास दो डॉग है। इनमें एक ट्रैकर राजा है, जो चोरी की अनसुलझी वारदात को सुलझाने में मास्टर है। इसे पैरों के निशान दिखा दिए जाए तो सूंघकर बता देगा कि किस व्यक्ति के हैं। वहीं, दूसरा डॉग स्निफर सिंबा है, जो ट्रेनों में बम, विस्फोटक और बारूद की पहचान करने में माहिर है। सिंबा अभी ट्रेनिंग के लिए दिल्ली गया हुआ है। 32 सप्ताह की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सिंबा अप्रैल में हिसार लौटेगा।
फर्स्ट क्लास एसी कोच में सफर की सुविधा
ट्रैकर डॉग राजा को डाइट और मेडिकल के लिए प्रतिमाह 13 हजार रुपये मिलते हैं। फर्स्ट क्लास एसी कोच में सफर की सुविधा मिलती है। सेहत और डाइट का विशेष ध्यान रखा जाता है। समय-समय पर चेकअप कराया जाता है। बेहतरीन चिकित्सा सुविधा दी जाती है। रात के समय में भी निगरानी की जाती है।
—————
पिछले साल भी ट्रैकर राजा चैंपियन बना था। अब मार्च में होने वाली इंटर डिविजनल डॉग चैंपियनशिप की तैयारी में जुटा है। उसे रोजाना सुबह-शाम तीन घंटे तैयारी करवा रहे हैं। राजा चोरी की वारदात सुलझाने में माहिर है। – सुनील कुमार, थाना प्रभारी, आरपीएफ, हिसार।
[ad_2]
Hisar News: ट्रैकिंग, हर्डल, सैल्यूट… चैंपियन बनने के लिए पसीना बहा रहा राजा, चारी की वारदात सुलझाने में माहिर है आरपीएफ का डॉग