in

Hisar News: टोहाना में जाम लगाया तो 620 क्विंटल हुई खरीद Latest Haryana News

Hisar News: टोहाना में जाम लगाया तो 620 क्विंटल हुई खरीद  Latest Haryana News

[ad_1]

टोहाना। शहर के रतिया रोड स्थित अतिरिक्त अनाज मंडी में खरीद एजेंसी हैफेड की ओर से समय पर धान की खरीद न किए जाने से परेशान किसानों ने शुक्रवार शाम को रतिया रोड पर मंडी के बाहर रोड जाम कर दी। जाम लगाकर बैठे किसानों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एजेंसी से रोजाना सरकारी समय पर खरीद शुरू करने की मांग की है।

Trending Videos

जाम की सूचना पाकर शहर थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया। मगर किसान नहीं माने और एजेंसी पर लापरवाही के आरोप लगाकर रोष जताते रहे। जब किसान नहीं माने तो मार्केट कमेटी सचिव राजीव सोलंकी मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया। करीब एक घंटे बाद जाम खुलने से राहगीरों व वाहनचालकों ने राहत की सांस ली। इसके बाद 620 क्विंटल धान खरीद की गई।

किसान नेता लाभ सिंह व सीपीआईएम से जगतार सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा एजेंसियों के लिए खरीद का समय और दिन तय कर दिए हैं, लेकिन टोहाना में एजेंसी मनमानी करती है। सरकार के निर्देशानुसार दिन में दो बार सुबह व सायं के समय खरीद की जानी है। मगर शुक्रवार को हैफेड की खरीद की बारी थी तो कोई कर्मचारी नहीं आया। सरकार व प्रशासन को लापरवाही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए, जो किसानों को परेशान करते हैं। उन्होंने अगर भविष्य में भी इस तरह परेशान करने का काम किया गया, तो सख्त निर्णय लेंगे।

शुक्रवार को हैफेड खरीद एजेंसी द्वारा खरीद की जानी थी। हमने एजेंसी अधिकारियों को फोन भी किए, लेकिन एजेंसी समय पर नहीं आई। इससे किसानों ने जाम लगाया था। मैंने स्वयं मौके पर जाकर जाम खुलवाया। इसके बाद 620 क्विंटल धान की खरीद की गई। – राजीव सोलंकी, सचिव, मार्केट कमेटी टोहाना।

[ad_2]
Hisar News: टोहाना में जाम लगाया तो 620 क्विंटल हुई खरीद

Bhiwani News: चार विधानसभा क्षेत्रों में 56 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज करेंगे मतदाता Latest Haryana News

Bhiwani News: चार विधानसभा क्षेत्रों में 56 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज करेंगे मतदाता Latest Haryana News

Bhiwani News: लोकसभा चुनाव में 70 फीसदी से अधिक नहीं पहुंचा मतदान Latest Haryana News

Bhiwani News: लोकसभा चुनाव में 70 फीसदी से अधिक नहीं पहुंचा मतदान Latest Haryana News