हिसार। साइबर सेल थाना पुलिस ने टैक्स्ट मैसेज के जरिये ठगी कर 2.23 लाख रुपये की ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में की गई धोखाधड़ी के मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी विवेक यादव, रोहित यादव व सत्यम यादव ग्वालियर (मध्य प्रदेश) के संकट मोचन नगर के रहने वाले हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Trending Videos
साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि आरोपी विवेक यादव ने अपने भाई रोहित यादव के साथ मिलकर बैंक खाता कमीशन पर पहले से गिरफ्तार आरोपी मनीष राजपूत को बेचा था। वे मनीष के कार्यालय में कार्यरत थे और धोखाधड़ी से प्राप्त नकदी को अन्य खातों में ट्रांसफर करने व निकासी में सहयोग करते थे। बैंक खाते का एक्सेस इन्हीं के पास था। इसी तरह आरोपी सत्यम यादव ने भी अपना बैंक खाता कमीशन पर मनीष राजपूत को उपलब्ध करवाया था।
यह है मामला
24 मार्च 2024 को पुलिस को एक शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता शहर निवासी एक सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी ने बताया था कि आरोपियों ने उसके मोबाइल में एक एप डाउनलोड करवाया, जिससे उसका मोबाइल फोन हैक हो गया। 21 मार्च 2024 को सुबह उसने अपने मोबाइल में बैंक खाता चेक किया तो उसे पता चला कि खाते से तीन संदिग्ध ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 2.23 लाख रुपये की नकदी अन्य बैंक खातों में ट्रांसफर हो चुकी है। मोबाइल चेक करने पर उसने पाया कि उसके फोन से किसी अज्ञात नंबर पर टैक्स्ट मैसेज भी भेजे गए थे। इस शिकायत के आधार पर साइबर थाना ने केस दर्ज किया था। अब तक इस मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उनसे एक स्कॉर्पियो और 15 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
[ad_2]
Hisar News: टैक्स्ट मैसेज फॉरवर्ड कर 2.23 लाख रुपये की ठगी करने के 3 और आरोपी गिरफ्तार