Hisar News: टास्क पूरा करने के नाम पर युवक से ढाई लाख रुपये की धोखाधड़ी


हिसार। शहर के न्यू विनोद नगर में रहने वाले युवक पंकज के साथ साइबर अपराधियों ने टास्क पूरा करने के नाम पर 2 लाख 51 हजार 900 रुपये की धोखाधड़ी की। इस संबंध में एचटीएम थाना पुलिस ने चोरी और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस को दिए गए बयान में पंकज ने बताया कि 12 मई को मेरे व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज आया और यूट्यूब पर सबसक्राबर बढ़ाने पर 50 से 150 रुपये का तक ऑफर दिया। उसके बाद ठगी करने वालों ने टेलीग्राम पर एक आईडी दी। जिसकों मैंने सब्सक्राइब कर स्क्रीन शॉट भेज दिया। फिर उन्होंने मेरे खाते में एक लाख 50 हजार रुपये डाल दिए। उसके बाद प्रीपेड टास्क का ऑफर दिया और यूपीआईडी दी। जिसमें मुझे 1500 रुपये डालने पर 30 प्रतिशत मुनाफा देने की बात कहीं। मैंने 1500 रुपये जमा करवाए तो खाते में 2050 रुपये आ गए। उसके बाद जो आईडी दी थी उसके जरिए बिटकॉइन खरीदने को कहा कि 9600 रुपये खाते में डाल दिए फिर कहा 28000 रुपये और डाल दो। उसके बाद 68000 रुपये जमा करवाने की बात कहीं। फिर 1 लाख 36 हजार रुपये जमा करवाने को कहा और बोले की जब तक रुपये नहीं जमा होंगे पहले वाले नहीं मिलेंगे। उसके बाद लोन और ब्याज लेकर रुपये जमा करवा दिए। बाद में धोखाधड़ी का पता चला।

.


What do you think?

Hisar News: निगम के डाटा इंट्री ऑपरेटर अजय बर्खास्त

Karnal: यमुना में नहा रहे दो नाबालिग भाई डूबे, तलाश जारी, पिता के नहाने उतरे थे, तेज बहाव के कारण हुआ हादसा