in

Hisar News: टाउन पार्क में वॉकिंग ट्रैक को बनाया जाएगा सिंथेटिक, आज से 10 अक्तूबर तक शहरवासियों की एंट्री बंद Latest Haryana News

Hisar News: टाउन पार्क में वॉकिंग ट्रैक को बनाया जाएगा सिंथेटिक, आज से 10 अक्तूबर तक शहरवासियों की एंट्री बंद  Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार। टाउन पार्क में चल रहे सुंदरीकरण के कार्य के तहत वॉकिंग ट्रैक को सिंथेटिक बनाया जाएगा। यह काम शनिवार से शुरू होगा। इसी कारण से 13 सितंबर से 10 अक्तूबर में पार्क में आमजन की एंट्री बंद रहेगी। सिंथेटिक युक्त वॉकिंग ट्रैक बनने से इस पर घूमने वालों के घुटनों के दर्द में नहीं होगा।

मार्च 2024 में डॉ. कमल गुप्ता ने पार्क के सुंदरीकरण के कार्य का शिलान्यास किया था। इस कार्य की टेंडर लागत करीब 8.80 करोड़ रुपये है। हालांकि शिलान्यास के समय इस कार्य की डेडलाइन अप्रैल 2025 निर्धारित की गई थी। मगर इसी बीच पार्क की लाइटिंग का टेंडर कर दिया गया था और इसकी डेडलाइन बढ़ाकर अगस्त कर दी गई थी। एजेंसी इस डेडलाइन में काम नहीं कर सकी और इसे दो माह बढ़ा दिया गया। अब पार्क के सुंदरीकरण का कार्य 31 अक्तूबर तक पूरा होगा।

अभी ये काम बाकी

पार्क में बनाई गई झील के बीच में एक टापू बनाया गया है। टापू पर बनाए गए करीब 10 फीट ऊंचे प्लेटफार्म के केंद्र में करीब 10 फीट ऊंची ही स्टेनलेस स्टील की प्रतिमा भी लगेगी। यह एक योगी की प्रतिमा होगी। इसकी खासियत यह होगी कि यह प्रतिमा को सामने से देखने पर पारदर्शी होगी, जबकि साइड से इसे परछाई के रूप में देखा जा सकेगा। यह करीब 10 फीट ऊंचे प्लेटफार्म पर रखा जाएगा। पार्क में जेल की तरफ से एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण अभी शुरू ही किया गया है। इसके अलावा पार्क की लाइटिंग का भी कुछ काम लंबित पड़ा है।

[ad_2]
Hisar News: टाउन पार्क में वॉकिंग ट्रैक को बनाया जाएगा सिंथेटिक, आज से 10 अक्तूबर तक शहरवासियों की एंट्री बंद

Karnal News: जीआरपी और आरपीएफ कर्मचारियों को दिया सीपीआर का प्रशिक्षण Latest Haryana News

Karnal News: जीआरपी और आरपीएफ कर्मचारियों को दिया सीपीआर का प्रशिक्षण Latest Haryana News

Causes a rift with India: Trump on imposing tariffs on India for purchasing Russian oil Today World News

Causes a rift with India: Trump on imposing tariffs on India for purchasing Russian oil Today World News