[ad_1]
हिसार। शहर के टाउन पार्क में फूड कोर्ट की भी सुविधा होगी। ऐसे में पार्क में घूमने के लिए आने वालों को खाने-पीने के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा। नगर निगम की तरफ से 12.65 करोड़ रुपये की लागत से टाउन पार्क के सुंदरीकरण का कार्य किया जा रहा है। अधिकारियों की मानें तो तय समय से एक माह पहले इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।
बता दें कि शहर के टाउन पार्क का सुंदरीकरण का कार्य पंचभूत थीम पर किया जा रहा है। पंचभूत का मतलब होता है कि पांच तत्व, जिसमें जल, वायु, अग्नि, पृथ्वी व आकाश शामिल हैं। इसी थीम पर पार्क को नया रूप दिया जा रहा है। अग्नि के रूप में लाइट व साउंड शो को दिखाया जाएगा। जल के लिए सरोवर का निर्माण किया जाएगा। आकाश के रूप में 5 मीटर की ऊंचाई का ग्लास टेरेस बनाया जाएगा। पृथ्वी को दर्शाने के लिए मिट्टी के टीले का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा वायु के लिए हवा की झंकार के साथ धातु के पेड़ की मूर्ति स्थापित की जाएगी। नगर निगम ने प्रधानमंत्री के लोकसभा क्षेत्र को संवारने वाली एजेंसी से पार्क की ड्राइंग तैयार करवाई है।
शौचालय बनवाने के लिए बाद में लगाया जाएगा टेंडर
पार्क में फिलहाल एक ही शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। विधायक सावित्री जिंदल ने इस पर आपत्ति जताते हुए पार्क के चारों कॉर्नर पर एक-एक शौचालय बनाने को कहा था। निगम अधिकारियों की मानें तो पार्क का का काम पूरा होने के बाद और शौचालयों के लिए टेंडर लगाया जाएगा।
सिविल कार्य लगभग पूरा हो गया है। अब बचे हुए कार्य में ज्यादा समय नहीं लगेगा। इस कार्य को अप्रैल 2025 तक पूरा किया जाना प्रस्तावित है। मगर इसे मार्च तक पूरा कर दिया जाएगा। – नीरज, निगमायुक्त
आधुनिक श्मशान घाट का पहले चरण का काम मार्च तक होगा पूरा
फोटो एचएसआर 04
उधर, ऋषि नगर में निर्माणाधीन आधुनिक श्मशान घाट के निर्माण के पहले चरण का कार्य मार्च तक पूरा हो जाएगा। वहीं दूसरे चरण के लिए निगम ड्राइंग तैयार करवा रहा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने मंगलवार को निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान निगम अधिकारी ने बताया कि इस पूरी परियोजना पर 714. 62 लाख की अनुमानित लागत आएगी। काम की शुरुआत 10 मार्च 2024 से हो चुकी है। तीन वर्ष में यह बन कर तैयार होगा। डॉ. गुप्ता ने कहा कि सुंदरीकरण की दृष्टि से यह भारत का ही नहीं विश्व का सबसे सुंदर मोक्ष धाम होगा। इस अवसर महावीर सैनी, सुरेश गोयल, राम चंद्र गुप्ता, लोकेश असीजा, नरेश सिंघल, दीनदयाल गोरखपुरिया आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Hisar News: टाउन पार्क में फूड कोर्ट की होगी सुविधा, अधिकारी बोले- तय समय से पहले पूरा होगा प्रोजेक्ट