[ad_1]
हिसार। दो सप्ताह से अधिक समय से गर्मी और उमस झेल रहे शहरवासियों को रविवार अपराह्न बाद बादलों की मेहरबानी से बड़ी राहत मिली। 41.9 एमएम बारिश से तमाम मुख्य मार्गों, कॉलोनियों और मोहल्लों में पानी भर गया। सड़कों पर घुटनों तक पानी भरने से रात में वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे पहले 30 व 31 जुलाई को इस सीजन की सर्वाधिक बरसात हुई थी।
शहर में सुबह से ही बादल छाए हुए थे, लेकिन हवा की गति मंद थी। सुबह 6 बजे के आसपास बूंदाबांदी हुई। हालांकि कुछ ही मिनटों में थम गई। दोपहर में धूप भी निकल आई। इससे उमस परेशान करने लगी। दोपहर बाद 2 बजे शहर के कुछ हिस्सों में थोड़ी देर के लिए तेज बारिश हुई। इसके बाद शाम 4 बजे एकाएक घने बादल घिर आए और अंधेरा हो गया। इसके साथ ही मूसलाधार शुरू हो गई। यह सिलसिला आधे घंटे तक चला। इसके बाद साढ़े सात बजे से करीब साढ़े 9 बजे तक मध्यम से तेज दर्जे की बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक शहर में सुबह साढ़े 8 बजे से रात साढ़े 8 बजे तक 41.9 मिमी. बारिश दर्ज की गई। इससे पहले सुबह 1.2 एमएम बारिश हुई।
विधायक के घर के बाहर भरा पानी
विधायक सावित्री जिंदल के आवास के बाहर जिंदल चौक से औद्योगिक क्षेत्र तक दिल्ली रोड पूरी तरह से जलमग्न हो गई। वहीं सिरसा सांसद कुमारी सैलजा के आवास के पास एक पेड़ गिर गया। राजगढ़ रोड पर आईजी कार्यालय के आगे, आजाद नगर, ऑटो मार्केट के आगे सड़क ने तालाब का रूप ले लिए। अर्बन एस्टेट टू, मॉडल टाउन, पुराना औद्योगिक क्षेत्र, बैंक कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी, जवाहर नगर, प्रीति नगर, प्रेम नगर, भामाशाह नगर, हाउसिंग बोर्ड, मिल गेट एरिया, पुरानी सब्जी मंडी एरिया, महावीर कॉलोनी, सूर्य नगर, शिव कॉलोनी में घुटनों तक जलभराव हो गया।
इस माह 92 एमएम बारिश
शहर में अगस्त में अब तक करीब 92.0 एमएम बारिश हो चुकी है। इससे पहले जुलाई में 256.3 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। पूरे जिले में एक जून से 21 अगस्त तक 265.4 एमएम बारिश हो चुकी है जो सामान्य से 21 प्रतिशत ज्यादा है।
[ad_2]
Hisar News: झूमकर बरसे बदरा, 41.9 एमएम बारिश से सड़कें-गलियां जलमग्न

