{“_id”:”67b77ec8c1580b6e98010984″,”slug”:”the-magic-of-sticks-of-hisars-daughters-worked-in-junior-and-sub-junior-category-hisar-news-c-21-hsr1020-570437-2025-02-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: जूनियर व सब जूनियर वर्ग में चला हिसार की बेटियों की स्टिक का जादू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हिसार हरियाणा स्टेट वूमेन हॉकी चैंपियनशिप में हिसार और जींद के बीच हॉकी मैच में खेलती महिला खिल – फोटो : 1
हिसार। एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड में चल रही राज्यस्तरीय महिला हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन वीरवार को 11वीं सब जूनियर व 18वीं जूनियर वर्ग के रोमांचक मुकाबले हुए। जूनियर वर्ग में हिसार की बेटियों ने नॉकआउट मैच में गुरुग्राम को 8-0 से हराया।
Trending Videos
वहीं, सब जूनियर वर्ग में हिसार की बेटियों ने सेमीफाइनल में जींद को 8-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जूनियर वर्ग में शुक्रवार शाम साढ़े 4 बजे हिसार का मुकाबला सोनीपत की टीम से होगा। जबकि तीसरे व चौथे स्थान पर दावेदारी के लिए जींद व फतेहाबाद की टीमें आमने-सामने होंगी।
हॉकी कोच व आयोजक सचिव आजाद सिंह मलिक ने बताया कि खेल के तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला खेल अधिकारी जगजीत सिंह मलिक उपस्थित रहे जबकि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह व कोच राजेश व रूचिका भी उपस्थित रहे।
हॉकी कोच मलिक ने बताया कि जूनियर वर्ग में सुबह 9 बजे पानीपत व करनाल के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें पानीपत ने 9-0 से जीत दर्ज की। भिवानी ने सिरसा को 5-0 हराया। अंबाला व जींद के बीच खेले गए मुकाबले को जींद ने 6-0 से अपने नाम किया। वहीं, रोहतक ने 3-0 से कैथल को पराजित किया। सब-जूनियर वर्ग के सेमीफाइनल में हिसार की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और जींद को 8-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में सोनीपत ने फतेहाबाद को 4-0 से हरा फाइनल में पहुंची। शुक्रवार को हिसार और सोनीपत के बीच ट्राॅफी के लिए मुकाबला शाम साढ़े चार बजे से होगा।
[ad_2]
Hisar News: जूनियर व सब जूनियर वर्ग में चला हिसार की बेटियों की स्टिक का जादू