{“_id”:”692c983b3ecc633c60018eef”,”slug”:”allegations-of-using-old-material-in-the-road-being-built-from-jugalan-to-the-highway-hisar-news-c-21-hsr1005-761129-2025-12-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: जुगलान से हाईवे तक बन रही सड़क में पुरानी सामग्री इस्तेमाल का आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हिसार। सड़क निर्माण में इस्तेमाल की जा रही पुरानी सामग्री दिखाता ग्रामीण।
हिसार। गांव जुगलान से लेकर हाईवे तक बन रही सड़क में ग्रामीणों ने पुरानी सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस मामले की शिकायत सीएम विंडो पर भी दर्ज करवाई है।
Trending Videos
वकील सतेंद्र ने बताया कि जुगलान से एनएच-52 तक करीब 2 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में पुराने माल का मिश्रण किया जा रहा है, जिससे सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। सतेंद्र ने कहा कि अगर पुराने माल से सड़क बनाई गई तो यह ज्यादा समय तक टिकने योग्य नहीं होगी और जल्द ही टूट सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि संबंधित विभाग के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने इस गंभीर मामले की सीएम विंडो पर शिकायत भी दर्ज करवाई है और उचित कार्रवाई की मांग की है।
[ad_2]
Hisar News: जुगलान से हाईवे तक बन रही सड़क में पुरानी सामग्री इस्तेमाल का आरोप