[ad_1]

हिसार। गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के कोर्सेज में रिक्त सीटों पर दाखिलों के लिए ऑन द स्पॉट काउंसलिंग 3 सितंबर को होगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि विद्यार्थियों के दाखिलों के प्रति रुझान को देखते हुए विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्सेज में रिक्त सीटों पर काउंसिलिंग संबंधित विभागों में 3 सितंबर को सुबह 10 बजे होगी।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने विश्वविद्यालय के कोर्सेज में दाखिले के लिए पहले से आवेदन किया हुआ है, वे इस काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। इसके साथ ही नए उम्मीदवार, जिन्होंने विश्वविद्यालय के कोर्सेज में पहले से दाखिले के लिए आवेदन नहीं किया हुआ वे भी ऑनलाइन आवेदन करके इन सीटों पर दाखिले के लिए काउंसिलिंग में दाखिला फीस व शैक्षणिक योग्यता के मूल दस्तावेजों के साथ भाग ले सकते हैं। सीटों की संख्या विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.gjust.ac.in पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए संबंधित विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।
31 अगस्त तक यूजी कोर्सों में विद्यार्थी ले सकते हैं दाखिला
एफसी कॉलेज में 559 व डीएन कॉलेज में 507 सीटें हैं खाली
हिसार। कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया जारी है। यूजी कोर्सों में दाखिला लेने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। विद्यार्थी 31 से पहले फॉर्म भरकर अपना दाखिला ले सकते हैं। कॉलेजों में अभी भी बहुत सी सीटें रिक्त पड़ी हैं। दाखिले को लेकर गवर्नमेेंट पीजी कॉलेज, गवर्नमेंट वुमन कॉलेज, डीएन व एफसी कॉलेज में काउंसिलिंग प्रक्रिया भी जा रही है। डीएन कॉलेज में 507, एफसी में 559, गवर्नमेंट वुमन में 300 व गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में 60 सीटें विभिन्न पाठ्यक्रमों में रिक्त पड़ी हैं।
एफसी कॉलेज
कोर्स खाली सीटें
बीए(एडिड) 140
बीए 27
बीकॉम 226
बीएससी लाइफ साइंस (एडिड) 36
बीएससी लाइफ साइंस 37
बीएससी फिजिकल साइंस 93
राजकीय महिला कॉलेज
बीए 42
ज्योग्राफी ऑनर्स 22
बीकॉम 124
बीएससी लाइफ साइंस 02
बीएससी फिजिकल साइंस 110

[ad_2]
Hisar News: जीजेयू में विभिन्न कोर्सों में खाली सीटों पर काउंसिलिंग 3 को