“_id”:”67091cebad20122031002f53″,”slug”:”students-will-be-able-to-do-ma-hindi-through-open-and-distance-education-in-gju-fees-for-two-semesters-is-rs-10-thousand-hisar-news-c-21-hsr1020-482889-2024-10-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: जीजेयू में मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा से एमए हिंदी कर सकेंगे विद्यार्थी, दो सेमेस्टर की फीस 10 हजार रुपये”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
हिसार। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के अंतर्गत वर्तमान सत्र 2024 से मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) से एमए हिंदी को यूजीसी (डैब) से स्वीकृति मिल गई है। अब विद्यार्थी दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से एमए हिंदी कर सकते हैं। ओडीएल के निदेशक प्रो. खुजान सिंह शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मिले व उन्हें स्वीकृति पत्र सौंपा। प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने दाखिला ब्रोशर जारी किया। एमए हिंदी में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर है। यह कोर्स चार सेमेस्टर का रहेगा। पहले साल दो सेमेस्टर की फीस 10000 रुपये रहेगी। आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
प्रो. खुजान सिंह ने कहा कि यूजीसी डैब के सभी नियमों और मापदंडों को पूरा करने के उपरांत ही यह स्वीकृति मिली है। दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थी घर बैठे या अपने काम के साथ-साथ अपनी पढ़ाई जारी रख सकता है। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने कहा कि एमए हिंदी में दाखिला पाने के इच्छुक विद्यार्थी इससे लाभान्वित होंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ddegjust.ac.in पर ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं। किसी भी संकाय में स्नातक अभ्यर्थी एमए हिंदी में दाखिला ले सकता है।
Hisar News: जीजेयू में मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा से एमए हिंदी कर सकेंगे विद्यार्थी, दो सेमेस्टर की फीस 10 हजार रुपये