{“_id”:”676efc81a9b8c79a3c0375d4″,”slug”:”admissions-started-for-short-term-certificate-courses-in-french-and-german-languages-hisar-news-c-21-hsr1020-533150-2024-12-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: जीजेयू में फ्रेंच व जर्मन भाषा के शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिले शुरू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जीजेयू हिसार के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई।
हिसार। गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी एवं विदेशी भाषाएं विभाग की ओर से शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स इन जर्मन एवं फ्रेंच में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 दिसंबर से शुरू हो गई है। कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. जयदेव बिश्नोई व डॉ. साक्षी जैन ने बताया कि दोनों ही कोर्सों में 60-60 सीटें हैं। इन कोर्सों में दाखिले के लिए सात जनवरी दोपहर दो बजे तक आवेदन किया जा सकता है।
Trending Videos
इन कोर्सों की अवधि तीन महीने की होगी। कक्षाएं सायंकालीन व सप्ताह के अंत में लगेंगी। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.gjust.ac.in देख सकते हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि फ्रेंच व जर्मन भाषा में दक्षता विद्यार्थियों के लिए अंतरराष्ट्रीय कंपनियों और शोध संस्थानों में काम करने के द्वार भी खोल सकती है। इन भाषाओं को सीखने से न केवल विद्यार्थियों का व्यक्तिगत विकास होगा, बल्कि उन्हें दुनिया के विभिन्न हिस्सों से जुड़ने का मौका भी मिलेगा। नई भाषाएं सीखने से न केवल कॅरिअर के नए अवसर मिलते हैं, बल्कि ये विद्यार्थियों की सांस्कृतिक समझ और सोचने की क्षमता को भी बढ़ाती हैं।
#
[ad_2]
Hisar News: जीजेयू में फ्रेंच व जर्मन भाषा के शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिले शुरू