in

Hisar News: जीजेयू ने किया विज्ञान उत्सव का ब्रोशर लॉन्च Latest Haryana News

Hisar News: जीजेयू ने किया विज्ञान उत्सव का ब्रोशर लॉन्च  Latest Haryana News

[ad_1]


हिसार के जीजेयू में विज्ञान उत्सव का ब्रोशर लॉंन्च करते कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई।

हिसार। गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय परिसर में चार से छह फरवरी को होने वाले विज्ञान उत्सव का ब्रोशर लॉन्च किया है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि विज्ञान विषय को समझने और भविष्य के वैज्ञानिक तैयार करने के लिए यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा। विज्ञान एवं तकनीक मंत्रालय के नेशनल काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन (एनसीएसटीसी) विभाग द्वारा प्रायोजित उत्सव का आयोजन सोसायटी फॉर प्रोमोशन ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इन इंडिया (एसपीएसटीआई), हरियाणा स्टेट काउंसिल फॉर साइंस इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी, जीजेयू और जिला प्रशासन हिसार द्वारा किया जा रहा है।

Trending Videos

सोसायटी फॉर प्रोमोशन ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इन इंडिया के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत आईएएस धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस आयोजन में यूजी व पीजी विद्यार्थियों के साथ-साथ स्कूलों के विद्यार्थी भी भाग ले सकेंगे। उत्सव के लिए कोई प्रवेश फीस नहीं है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के मुख्य आकर्षणों में डिस्प्ले स्टाल्स, जिसमें सर्कस ऑफ साइंस-मोबाइल साइंस लैब, 3डी प्रिंटिंग, ड्रोन एंड रोबोटिक्स, इनोवेशन इन एग्रीकल्चर तथा क्लाइमेट चेंज-अवेयरनेस शामिल हैं। इस माैके पर प्रो. सुजाता सांघी, प्रो. संदीप राणा, प्रो. राजेंद्र कुंडू, प्रो. सतवीर मोर, प्रो. एमके शर्मा, प्रो. अनिल भानखड़ व प्रो. मनीष आदि मौजूद रहे।

[ad_2]
Hisar News: जीजेयू ने किया विज्ञान उत्सव का ब्रोशर लॉन्च

Kurukshetra News: घर के बाहर से फॉर्च्यूनर कार चोरी Latest Haryana News

Kurukshetra News: घर के बाहर से फॉर्च्यूनर कार चोरी Latest Haryana News

पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम:  अपने घर में सहज स्वभाव की जीवन-शैली अपनाएं Politics & News

पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: अपने घर में सहज स्वभाव की जीवन-शैली अपनाएं Politics & News