[ad_1]
हिसार। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अब देश के 4500 से अधिक उद्योगों से सीधे जुड़ेंगे। विद्यार्थियों को इन उद्योगों में अप्रेंटिसशिप करने का मौका मिलेगा। योग्यता और कौशल के आधार पर ये विद्यार्थी इन उद्योगों में प्रतिष्ठित रोजगार भी हासिल करेंगे। इसके लिए जीजेयू ने बोर्ड ऑफ अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग (उत्तरी क्षेत्र), कानपुर (बीओएट (एनआर)) के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग (एमओयू) किया है।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि एमओयू राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुसार विद्यार्थियों के लिए शिक्षा को रोजगार से जोड़ने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि बीओएट (एनआर) केंद्र सरकार की एक स्वायत्त संस्था है। इसके साथ देशभर के 4500 से अधिक उद्योग पंजीकृत हैं। यह संस्था विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को इन उद्योगों में मांग के अनुसार अप्रेंटिसशिप के अवसर उपलब्ध करवाएगी। अप्रेंटिसशिप के दौरान विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भी मिलेगी और कौशल व प्रदर्शन के आधार पर संबंधित उद्योगों में स्थायी रोजगार पाने का अवसर भी मिलेगा। इस अवसर पर प्रो. संदीप आर्य, प्रो. ओम प्रकाश सांगवान, प्रो. कर्मपाल नरवाल, डा. प्रताप सिंह और प्रो. अर्चना कपूर उपस्थित रहे।
[ad_2]
Hisar News: जीजेयू के विद्यार्थी 4500 से अधिक उद्योगों से सीधे जुड़ेंगे, हुआ एमओयू