in

Hisar News: जीएसटी ट्रिब्यूनल के कार्यालय को लेकर दूरदर्शन के भवन का प्रस्ताव दोबारा बनाकर भेजा Latest Haryana News

Hisar News: जीएसटी ट्रिब्यूनल के कार्यालय को लेकर दूरदर्शन के भवन का प्रस्ताव दोबारा बनाकर भेजा  Latest Haryana News

[ad_1]


हिसार के सेक्टर 13 में बना दूरदर्शन का भवन।

हिसार। सीजीएसटी के अधिकारियों ने जीएसटी ट्रिब्यूनल के कार्यालय के लिए अब दोबारा से दूरदर्शन के भवन को लेने का फैसला किया है। इसे लेकर अधिकारियों ने प्रस्ताव बनाकर प्रसार भारती के पास भिजवा दिया है। अब वहां से मंजूरी मिलने के बाद इस भवन में जीएसटी ट्रिब्यूनल खोला जाएगा।

Trending Videos

बता दें कि सीजीएसटी के अधिकारियों ने जीएसटी ट्रिब्यूनल के कार्यालय के लिए सेक्टर-14 में सर्वेश अस्पताल के पास बने एक नवनिर्मित भवन का चयन किया था और इसके लिए मुख्यालय से अनुमति मांगी थी। मगर मुख्यालय ने यह कहते हुए इस प्रस्ताव को रद्द कर दिया था कि निजी भवन का किराया काफी ज्यादा है। इसके बाद अधिकारियों ने फिर से दूरदर्शन के भवन पर विचार करने का फैसला किया।

पहले भी एक बार प्रस्ताव किया था तैयार

सीजीएसटी मुख्यालय की तरफ मिले आदेश के बाद स्थानीय अधिकारियों ने सेक्टर-13 में दूरदर्शन भवन का चयन किया था, लेकिन यह कार्य सिरे नहीं चढ़ सका। आखिर में स्थानीय अधिकारियों ने मुख्यालय से कहा कि उन्हें कोई सरकारी भवन नहीं मिल रहा है, उन्हें निजी भवन किराये पर लेने की अनुमति दी जाए। मुख्यालय की तरफ से अनुमति मिलने के बाद स्थानीय अधिकारियों ने टेंडर लगाया था।

ट्रिब्यूनल के चेयरमैन व सदस्यों की नियुक्ति के लिए साझात्कार का इंतजार

ट्रिब्यूनल के लिए एक चेयरमैन व दो सदस्यों की नियुक्ति की जानी है, जो तीन दिन हिसार व तीन दिन गुरुग्राम में सुनवाई करेंगे। इसे लेकर आवेदन लिए जा चुके हैं। आवेदन करने वालों में जज, एडवोकेट व सीए शामिल हैं। आवेदनकर्ता अब साक्षात्कार का इंतजार कर रहे हैं। वहीं गुरुग्राम में ट्रिब्यूनल के कार्यालय की जगह निर्धारित हो चुकी है तो संभावना है कि नए वित्त वर्ष में गुरुग्राम में ट्रिब्यूनल शुरू कर दिया जाए।

[ad_2]
Hisar News: जीएसटी ट्रिब्यूनल के कार्यालय को लेकर दूरदर्शन के भवन का प्रस्ताव दोबारा बनाकर भेजा

करणवीर मेहरा बने ‘बिग बॉस 18’ के विनर, चमचमाती ट्रॉफी के साथ जीती इतनी बड़ी रकम – India TV Hindi Latest Entertainment News

करणवीर मेहरा बने ‘बिग बॉस 18’ के विनर, चमचमाती ट्रॉफी के साथ जीती इतनी बड़ी रकम – India TV Hindi Latest Entertainment News

Charkhi Dadri News: बच्चों को कराया सूर्य नमस्कार का अभ्यास  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: बच्चों को कराया सूर्य नमस्कार का अभ्यास Latest Haryana News