in

Hisar News: जिले में साइक्लोथॉन के लिए 35,407 ने किया पंजीकरण, 5 को सीएम करेंगे शुभारंभ Latest Haryana News

Hisar News: जिले में साइक्लोथॉन के लिए 35,407 ने किया पंजीकरण, 5 को सीएम करेंगे शुभारंभ  Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार। नशे के खिलाफ जागरूक करने के उद्देश्य से प्रदेश भर में निकाले जाने वाले साइक्लोथॉन का शुभारंभ हिसार से होगा। 5 अप्रैल को सीएम नायब सिंह सैनी की अगुवाई में इस साइक्लोथॉन यात्रा का शुभारंभ होगा। यह यात्रा हिसार से शुरू होकर प्रदेश के विभिन्न जिलों से गुजरते हुए युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराएगी। हिसार जिले में साइक्लोथॉन के लिए 35,407 लोगों ने पंजीकरण किया है।

Trending Videos

अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्धा ने बुधवार को जिला सभागार में स्कूलों और कॉलेजों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में यह यात्रा बेहद अहम है। इसलिए इस यात्रा में युवाओं की प्रतिभागिता पर फोकस किया जा रहा है। साइक्लोथॉन में आठवीं कक्षा से नीचे के विद्यार्थियों को भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रशासन की तरफ से सभी प्रतिभागियों के लिए सुरक्षात्मक उपाय अनिवार्य होंगे। भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पूर्व पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। एडीसी ने प्राचार्यों से अपील की कि वे विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में हरियाणा उदय पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए प्रेरित करें। अब तक हिसार जिले में 35,407 लोगों ने पंजीकरण किया है। जो प्रदेश में सबसे अधिक है। सिरसा में सबसे कम 922 लोगों ने ही पंजीकरण किया है। पंजीकरण के लिए लिंक (https://uday.haryana.gov.in/AntiDrug_Cyclothon ) उपलब्ध है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नशा मुक्त हरियाणा के संदेश को घर-घर तक पहुंचाना है। युवाओं को नशे की बुरी लत से बचाने और उन्हें एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

साइक्लोथॉन यात्रा के जिला नोडल अधिकारी एवं हांसी एसडीएम राजेश खोथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मुहिम से जिले की ग्राम पंचायतों, कॉलेजों, स्कूलों, एनजीओ, विभिन्न एसोसिएशन, नशा मुक्ति केंद्रों आदि को जोड़ा जाए। इस पहल में स्थानीय युवाओं, छात्रों, खिलाडिय़ों, और सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी वेद सिंह, सुरेश, लक्ष्मण श्योराण, कुलदीप नैन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

भाजपा जिला अध्यक्ष आशा खेदड़ ने ली बैठक

हिसार। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने भाजपा जिला कार्यालय में साइक्लोथॉन यात्रा 2.O (साइकिल यात्रा) बारे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मीटिंग की। उन्होेंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह व भारतीय जनता पार्टी नशे के प्रति पूरी तरह से गंभीर है और हर हालत में इस नशे की बीमारी पर काबू पाने का प्रयास है। इसी उद्देश्य को लेकर यह साइक्लोथॉन यात्रा 2.O (साइकिल यात्रा) निकाली जा रही है। यह साइकिल यात्रा 5 अप्रैल से शुरू होगी और विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए 27 अप्रैल को संपन्न होगी।

[ad_2]
Hisar News: जिले में साइक्लोथॉन के लिए 35,407 ने किया पंजीकरण, 5 को सीएम करेंगे शुभारंभ

Hisar News: एडवोकेट कॉलोनी में मंगलवार को दिनदहाड़े 17.30 लाख चोरी, चोरों की तलाश में पुलिस ने मोबाइल डंप व सीसीटीवी फुटेज खंगाली  Latest Haryana News

Hisar News: एडवोकेट कॉलोनी में मंगलवार को दिनदहाड़े 17.30 लाख चोरी, चोरों की तलाश में पुलिस ने मोबाइल डंप व सीसीटीवी फुटेज खंगाली Latest Haryana News

क्लीन स्वीप से बचने के लिए कैसी होगी पाकिस्तान की Playing 11? बदलाव की पूरी संभावना – India TV Hindi Today Sports News

क्लीन स्वीप से बचने के लिए कैसी होगी पाकिस्तान की Playing 11? बदलाव की पूरी संभावना – India TV Hindi Today Sports News