[ad_1]
हिसार। जिले में डेंगू के 2 और मरीज मिले हैं। इसके साथ ही जिले में अब तक डेंगू के 15 केस सामने आ चुके हैं। ये मरीज शहर के आजाद नगर व 12 क्वार्टर एरिया में मिले हैं।
वहीं जिले में अब तक मलेरिया के भी 10 मामले आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मरीज के आसपास के एरिया में दवा का छिड़काव करवाया जा रहा है। इसके अलावा विभाग ने लारवा मिलने पर अभी तक 3000 के करीब लोगों को चेतावनी नोटिस भी दिए हैं। बता दें कि मानसून की बारिश के बाद डेंगू और मलेरिया के केस बढ़ रहे हैं।
बुखार के मरीजों की बढ़ी संख्या
उधर, मानसून सीजन में बुखार के मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। इनमें ज्यादातर वायरल के केस हैं। नाम न छापने की शर्त पर एक निजी अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि जिले में मलेरिया व डेंगू के मरीजों का आंकड़ा सरकारी आंकड़े से कहीं ज्यादा है। ज्यादातर अस्पताल संचालक इन मरीजों का आंकड़ा विभाग के साथ साझा नहीं कर रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की लोगों को कर रही है जागरूक
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जागरूकता अभियान चलाया हुआ है। टीमें घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं। जिला मलेरिया अधिकारी और डिप्टी सीएमओ डाॅ. सुभाष खतरेजा ने बताया कि डेंगू और मलेरिया पर अंकुश लगाने के लिए टीमों का गठन किया हुआ है। टीमें घर-घर जाकर लोगों को डेंगू और मलेरिया बुखार के लक्षण और बचाव के बारे में जागरूक कर रही है। सप्ताह में एक बार ड्राई डे मनाना चाहिए। अपने आसपास के एरिया में एकत्रित पानी में काला तेल डालना चाहिए ताकि लारवा नष्ट हो जाए। उन्होंने बताया कि जहां से डिमांड आ रही है वहां पर फॉगिंग करवाई जा रही है। इसके अलावा गांवों में तलाबों में गंबूजिया मछली डाली जा रही है। अस्पताल परिसर में डेंगू और मलेरिया के मरीजों के अलग से वार्ड बनाया हुआ है।
डेंगू के पिछले 11 वर्षों में मिले केस
वर्ष – डेंगू के केस
2011 – 02
2012 – 22
2013 – 199
2014 – 17
2015 – 1140
2016 – 496
2017 – 538
2018 – 282
2019 – 168
2020 – 117
2021 – 1009
2022 – 1799
2023- 625
2024 -15
[ad_2]
Hisar News: जिले में डेंगू के 2 और मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 15