{“_id”:”676c69c90e518ab7230c475c”,”slug”:”demand-to-solve-the-problems-of-farmers-in-mahapanchayat-hisar-news-c-21-hsr1020-532251-2024-12-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: जिले की 10 खापों ने महापंचायत में किसानों की समस्या सुलझाने की मांग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हांसी की जाट धर्मशाला में बैठक करते खाप प्रतिनिधि।
हांसी। खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान के धरने को लेकर जाट धर्मशाला में हिसार जिले की खापों की महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें जिले की दस खापों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में मांग रखी गई की सरकार तुरंत किसानों से बात करे व उनकी एमएसपी समेत सभी मांगों का समाधान करे। वहीं आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की नाजुक हालात पर चिंता जताई।
Trending Videos
वीरवार को खापों की तरफ एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा। पंचायत की अध्यक्षता रोघी खाप के प्रधान सुमेर जागलान डाटा ने की। उन्होंने बताया कि बैठक में खाप प्रतिनिधियों ने खनौरी बाॅर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया। साथ ही शांति पूर्वक दिल्ली जा रहे किसानों के ऊपर किए गए बल प्रयोग की कड़ी निंदा की। बैठक में प्रतिनिधियों ने किसानों के आंदोलन के प्रति सरकार के रवैये को खेदजनक बताया।
खाप प्रतिनिधियों ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि अनहोनी हुई तो हालात विस्फोटक हो सकते हैं। उन्होंने सभी किसान संगठनों से आंदोलन को मिलकर लड़ने के लिए कहा। बैठक में सात बास खाप के प्रधान बलवान मलिक, सतरोल खाप के प्रवक्ता मास्टर फुल कुमार पेटवाड़, भयान खाप के प्रधान होशियार सिंह, बेरवाल खाप के प्रधान शमशेर सिंह, पाबड़ा पंचग्रामी के प्रवक्ता अमरजीत कुंडु, पूनिया खाप के प्रतिनिधि प्रदीप पूनिया, जाटू खाप के प्रतिनिधि भीम सिंह, महम चौबीसी के सचिव बलवंत सिंह आर्य व नेहरा खाप के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
[ad_2]
Hisar News: जिले की 10 खापों ने महापंचायत में किसानों की समस्या सुलझाने की मांग