in

Hisar News: जिला मुख्यालय से रामदेवरा के लिए बस सेवा शुरू, 635 रुपये लगेगा किराया Latest Haryana News

Hisar News: जिला मुख्यालय से रामदेवरा के लिए बस सेवा शुरू, 635 रुपये लगेगा किराया  Latest Haryana News

[ad_1]

फतेहाबाद। फतेहाबाद क्षेत्र के निवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए बुधवार से फतेहाबाद से रामदेवरा (रूणेचा) के बीच सीधी बस सेवा का शुभारंभ किया गया है।

यह बस सेवा विशेष रूप से उन तीर्थ यात्रियों के लिए शुरू की गई है जो बाबा रामदेव के दर्शन के लिए रामदेवरा जाते है। यह बस फतेहाबाद से सुबह 8:10 बजे प्रस्थान करेगी और रात 10 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। रास्ते में यह बस धांगड़, बड़ोपल, खाराखेड़ी, ढांड, भट्टू, चौपटा, नोहर, बीकानेर और फलौदी जैसे प्रमुख स्थानों से होकर गुजरेगी। फतेहाबाद से सुबह 8:10 बजे, खाराखेड़ी से सुबह 8:35 बजे, भट्टू से सुबह 9:30 बजे, चौपटा से सुबह 10:00 बजे, बीकानेर से शाम 5:30 बजे, रामदेवरा रात 10 बजे पहुंचेगी।

वापसी में बस रामदेवरा से सुबह 8:10 बजे रवाना होगी और रात 10:00 बजे फतेहाबाद पहुंचेगी। क्षेत्र के लोगों को रामदेवरा जाने के लिए अब बसें बदलने की आवश्यकता नहीं होगी। इस बस सेवा के शुरू होने से तीर्थ यात्रियों के साथ-साथ आम यात्रियों को भी आवागमन में सुविधा होगी। रोडवेज संस्थान प्रबंधक सुभाष ढांड ने बताया कि फतेहाबाद से रामदेवरा का कुल किराया 635 रुपये निर्धारित किया गया है।


समिति ने जताया आभार

बस सेवा शुरू होने पर श्रीबाबा रामदेव सेवा समिति के प्रधान रमेश जोइया ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा, उपाध्यक्ष जगदीश राय शर्मा के प्रयास से शुरू हुई है। समिति की तरफ से इसको लेकर मांग रखी गई थी।

[ad_2]
Hisar News: जिला मुख्यालय से रामदेवरा के लिए बस सेवा शुरू, 635 रुपये लगेगा किराया

Hisar News: चांदपुरा हेड में जलस्तर घटकर 12500 पहुंचा  Latest Haryana News

Hisar News: चांदपुरा हेड में जलस्तर घटकर 12500 पहुंचा Latest Haryana News

Hisar News: भाजपा जिला सचिव और उसके भाई पर नकली डीएपी बेचने का केस दर्ज  Latest Haryana News

Hisar News: भाजपा जिला सचिव और उसके भाई पर नकली डीएपी बेचने का केस दर्ज Latest Haryana News