in

Hisar News: जिला परिषद की बैठक में आधी आबादी की पूरी खामोशी, गैरहाजिर अफसरों को नोटिस की तैयारी Latest Haryana News

Hisar News: जिला परिषद की बैठक में आधी आबादी की पूरी खामोशी, गैरहाजिर अफसरों को नोटिस की तैयारी  Latest Haryana News

[ad_1]


हिसार जिला परिषद की बैठक में भाग लेते हैं पार्षद। संवाद

हिसार। जिला परिषद के सभागार में सोमवार को सामान्य बैठक चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि जिला परिषद की बैठक में गैरहाजिर अधिकारियों को नोटिस जारी किए जाएंगे। जिला परिषद में 30 पार्षदों में 14 महिला पार्षद हैं, जिसमें वाइस चेयरपर्सन भी शामिल हैं। करीब तीन घंटे चली बैठक में महिला पार्षदों ने एक भी सवाल नहीं उठाया। महिला पार्षदों ने एक प्रस्ताव नहीं रखा। वाइस चेयरपर्सन भी एक शब्द तक नहीं बोलीं।

Trending Videos

चेयरमैन ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारियों को पत्र जारी होगा कि परिषद की बैठक में अनिवार्य तौर पर हिस्सा लें। किसी विभाग के जूनियर इंजीनियर को बैठक में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। बैठक में एक्सईएन या इससे बड़े अधिकारियों को ही आना होगा।

फरवरी में बुलाया जाएगा दो दिवसीय सत्र : जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा ने बताया कि विधानसभा की तरह से जिला परिषद का फरवरी में दो दिवसीय सत्र बुलाया जाएगा।अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्षदों द्वारा दिए विकास कार्य की फिजिबिलिटी चेक कर कार्य को अप्रूव किया जाए। अगर स्वीकृत कार्य में किसी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो पार्षदों को सूचित किया जाए। जिला परिषद चेयरमैन ने बताया कि आगामी 25 व 26 फरवरी को सदन से स्वीकृत करने के बाद भी अधूरे पड़े विकास कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई गई हैं। जिला परिषद के सदस्यों को सीईओ हरबीर ने विकास कार्यों, खर्च की गई धनराशि का ब्योरा, बजट का अनुमोदन के वितरण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पार्षद स्वयं विकास कार्यों की मॉनिटरिंग करते रहें, ताकि विकास कार्यों को पूरा करवाया जा सके।

जनसंवाद पोर्टल का प्रस्ताव खारिज पार्षदों ने जनसंवाद पोर्टल से प्राप्त किए गए 71 कार्यों पर 14.34 करोड़ रुपये खर्च करने का एजेंडा सर्वसम्मति से खारिज कर दिया। पार्षदों ने कहा कि प्रदेश सरकार इसके लिए अलग से बजट प्रदान करे, जिससे इन कार्याें को पूरा कराया जाए। जिला परिषद के बजट से यह काम नहीं कराए जाएंगे।

[ad_2]
Hisar News: जिला परिषद की बैठक में आधी आबादी की पूरी खामोशी, गैरहाजिर अफसरों को नोटिस की तैयारी

8 साल की उम्र में करोड़पति बन गए थे ट्रम्प:  फेमस होने के लिए ब्यूटी कॉन्टेस्ट खरीदे, भाई की मौत पर जिंदगीभर के लिए शराब छोड़ी Today World News

8 साल की उम्र में करोड़पति बन गए थे ट्रम्प: फेमस होने के लिए ब्यूटी कॉन्टेस्ट खरीदे, भाई की मौत पर जिंदगीभर के लिए शराब छोड़ी Today World News

Senate passes immigrant detention bill that could be the first measure Trump signs into law Today World News

Senate passes immigrant detention bill that could be the first measure Trump signs into law Today World News