हांसी। शहर के दोनों जलघरों को भाखड़ा नहर से जोड़ने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। 4.26 करोड़ रुपये की लागत से 27 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा। यहां पर 900, 700 व 500 एमएम के पाइप डाले जाएंगे।
Trending Videos
900 एमएम की 17 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन, 700 एमएम की 4 किलोमीटर लंबी व 500 एमएम की 6 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन डाली जाएगी। टेंडर लेने वाली एजेंसी को यह काम एक वर्ष के अंदर पूरा करना पड़ेगा। हालांकि विधायक विनोद भयाना कह चुके हैं कि काम 6-7 महीने में पूरा करवाया जाएगा। कुल मिलाकर इस योजना का फायदा शहरवासियों को अगले वर्ष ही मिलेगा। इस विकास परियोजना के पूरा होने से यमुना की जगह भाखड़ा नहर से पानी मिलना शुरू हो जाएगा। अभी जलघर में पेटवाड़ डिस्ट्रीब्यूटरी से पानी भरा जाता है। इसमें यमुना का पानी आता है। जो कि करीब 35 से 40 दिन के बाद आता है। गर्मियों में कई बार नहर में पानी आने में और देरी होती है, जिससे गर्मियों में शहरवासियों को पेयजल राशनिंग झेलनी पड़ती है। भाखड़ा नहर साल में 11 महीने पानी रहता है। ऐसे में जलघर में पानी की कमी नहीं रहेगी। इससे पेयजल राशनिंग नहीं होगी और पेयजल संकट भी नहीं होगा।
कुल 68 करोड़ रुपये की है योजना
बरवाला रोड पर स्थित बरवाला ब्रांच से दोनों जलघरों को जोड़ने की योजना पर बीते डेढ़ वर्ष से काम हो रहा है। अब काम धरातल पर शुरू होगा। इस पूरी योजना पर 68 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। इसमें सबसे ज्यादा खर्च पाइप लाइन का है। वहीं इसके बीच में एक पंप सेट भी लगाया जाएगा।
—————————–
टेंडर लगा दिया है। प्रक्रिया पूरी होते ही काम शुरू करवाया जाएगा। – विक्रम, जेई
[ad_2]
Hisar News: जलघरों को भाखड़ा से जोड़ने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू, 4.26 करोड़ रुपये से डलेगी पाइप लाइन