in

Hisar News: जनसभा से सैलजा समर्थकों ने बनाई दूरी, दीपेंद्र बोले-अब सभी को साथ आना जरूरी Latest Haryana News

Hisar News: जनसभा से सैलजा समर्थकों ने बनाई दूरी, दीपेंद्र बोले-अब सभी को साथ आना जरूरी  Latest Haryana News


हिसार। रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा शुक्रवार को बरवाला विधानसभा क्षेत्र के गांव सरसौद-बिचपड़ी में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस जनसभा से सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा के समर्थक एवं बरवाला से टिकट के दावेदार युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण सातरोड, वर्ष 2019 के कांग्रेस प्रत्याशी रहे भूपेंद्र गंगवा, लाल बहादुर खोवाल नजर नहीं आए। हालांकि टिकट के दावेदार रहे राजेंद्र सूरा जनसभा में शामिल हुए।

Trending Videos

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि टिकट नहीं मिलने पर दुख होता है। एक दिन मन में भाव आता है। अब सभी को साथ आ जाना चाहिए। मुझे सभी की बात कहनी है, जिनको टिकट नहीं मिला, वह भी अपने हैं। हाईकमान ने जो फैसला लिया है हम सभी उनके साथ है। आप हमारी बात का ख्याल रखो, समय आने पर हम आपका ख्याल जरूर रखेंंगे। आपका एक-एक वोट पार्टी प्रत्याशी रामनिवास घोड़ेला नहीं दीपेंद्र सिंह हुड्डा को जाएगा।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि किसान, कर्मचारी, महिला पहलवान, आशा वर्कर, सरपंच हर वर्ग पर लाठी चलाने वालों को कभी भूलना मत। ऐसा मौका दोबारा नहीं आएगा। वर्ष 2019 में लोगों ने भाजपा को हराने का मन बनाया था, केवल 40 सीट दी थी। उनकी सरकार बनाने के लिए और आप पर लाठी चलवाने के लिए भाजपा के साथ जजपा भी उतनी ही जिम्मेदार है। वोट काटू जजपा, इनेलो के उम्मीदवार पर एक भी वोट खराब मत करना। दीपेंद्र ने अपने संबोधन में कहा कि तीन महीने पहले ही हमारी बहन कुमारी सैलजा सिरसा से 3 लाख रिकॉर्ड मतों से जीती हैं। दीपेंद्र के पहुंचने से पहले कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर पोस्टर लगा दिए। जिस पर ग्रामीणों ने विरोध किया तो दीपेंद्र के पहुंचने से पहले ही उसे हटा दिया गया।


Hisar News: जनसभा से सैलजा समर्थकों ने बनाई दूरी, दीपेंद्र बोले-अब सभी को साथ आना जरूरी

Unprecedented level of ‘mob justice’ can turn Bangladesh into a failed state, says criminologist Today World News

Unprecedented level of ‘mob justice’ can turn Bangladesh into a failed state, says criminologist Today World News

Mahendragarh-Narnaul News: वकीलों ने डीएसपी से की मुलाकात  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: वकीलों ने डीएसपी से की मुलाकात haryanacircle.com