“_id”:”66ee124a524c9de8550c5636″,”slug”:”goods-worth-rs-16-lakh-stolen-from-generator-shop-thieves-entered-inside-by-breaking-the-wall-hisar-news-c-21-hsr1020-469079-2024-09-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: जनरेटर की दुकान से 16 लाख रुपये का सामान चोरी, दीवार तोड़कर अंदर घुसे चोर”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sat, 21 Sep 2024 05:54 AM IST
हांसी सीसीटीवी कैमरे में कैद पिकअप, जिसमें चोर सामान डालकर ले गए। शिकायतकर्ता
Trending Videos
हांसी। हिसार रोड पर भाईजी होटल के समीप जनरेटर रिपेयर की दुकान से लाखों रुपये का सामान चोरी हो। चोर दुकान के पिछली तरफ दीवार तोड़कर अंदर घुसे व कैंटर में सामान डालकर फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Trending Videos
शिकायत में गांव सैनीपुरा निवासी अश्वनी ठकराल ने बताया कि उनकी हिसार रोड पर भाईजी होटल के समीप शिवम एंड एंटरप्राइजेज के नाम से जनरेटर व जनरेटर के सामान की दुकान है। सुबह दुकान पर जाकर देखा तो पीछे की दीवार टूटी हुई थी व दुकान से काफी सामान गायब था। चोर करीब 16 लाख रुपये का सामान ले गए हैं। जिसमें 14 बैटरी, एक बैटरी इन्वर्टर की, जनरेटर के 16 सेल्फ, 5 ट्रांसफार्मर, सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर, 500 किलो कॉपर स्क्रैप, 3 इंजन, 25-25 केवी जनरेटर का सामान, 30 किलोवाट के 2 अल्टीनेटर, कॉपर के 9 रेडिएटर, 4 कटर, ब्लोअर हवा के, 60 किलो रुइप एल्यूमिनियम, 4 मोटर पानी वाली, 5 पंप डीजल व अन्य सामान शामिल है। उन्होंने आसपास की दुकानों पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो एक ट्रक उनकी दुकान के पीछे जाता हुआ दिखाई दिया। सीसीटीवी कैमरे के अनुसार घटना रात करीब 3:30 बजे की है।
[ad_2]
Hisar News: जनरेटर की दुकान से 16 लाख रुपये का सामान चोरी, दीवार तोड़कर अंदर घुसे चोर