in

Hisar News: छोड़कर सब काम आइये सबसे पहले करें मतदान Latest Haryana News

Hisar News: छोड़कर सब काम आइये सबसे पहले करें मतदान  Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार। चुनाव प्रचार के दौरान वादों और दावों से समर्थन की अपील करने वाले नेताओं के इम्तिहान की घड़ी आ गई। आज बारी जनता की है। शनिवार सुबह सात बजे से जिले के 13,64,170 मतदाता सभी सात सीटों पर चुनाव लड़ रहे 89 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिला प्रशासन ने मतदान संबंधी तमाम तैयारियां शुक्रवार शाम तक पूरी कर लीं। जिले में 1,333 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 496 क्रिटिकल हैं। इन सभी पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। पोलिंग पार्टियां ईवीएम लेकर शाम तक सभी बूथों पर पहुंच गईं।

Trending Videos

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया के मुताबिक सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने से पहले मॉक पोल होगा, जोकि प्रत्याशियों के एजेंट की उपस्थिति में होगा। मॉक पोल के बाद एजेंटों के हस्ताक्षर करवाकर मतदान प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मतदान प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों व पोलिंग पार्टियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मॉक पोल करवाकर निर्धारित समय पर मतदान प्रक्रिया शुरू करवाएं।

जिले में हिसार, हांसी, आदमपुर, बरवाला, नारनौंद, उकलाना और नलवा विधानसभा सीट पर भाजपा, कांग्रेस, जजपा-आसपा, इनलो-बसपा और आप के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। कुल मतदाताओं में से 7,24,898 पुरुष और 6,39,260 महिला मतदाता हैं। जिले में 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 35,585 हैं। ये मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। वहीं, थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 12 हैं। 85 वर्ष की आयु से अधिक मतदाताओं की संख्या 13,827 जबकि 100 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं की संख्या 335 हैं। सर्विस मतदाताओं की संख्या 5,183 और पीडब्ल्यूडी मतदाता 12,856 हैं। जिलेभर में 1,126 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता घर से वोट डाल चुके हैं।

सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग कैमरों से रखी जाएगी नजर

पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना करने से पहले मास्टर ट्रेनर ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया। सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग कैमरे लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी। निष्पक्ष तरीके से चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए सेक्टर सुपरवाइजर व ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

वोट डालने के लिए इन दस्तावेज का कर सकते हैं इस्तेमाल

चुनाव आयोग के अनुसार कोई व्यक्ति मतदाता पहचान पत्र मतदान केंद्र पर ले जाना भूल गया या नहीं है तो कुछ अन्य वैकिल्पक पहचान पत्र संबंधी दस्तावेज का इस्तेमाल कर सकता है। इनमें आधार कार्ड की ई कॉपी या ऑरिजनल, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक या डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय से जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई की ओर से जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र या राज्य सरकार व सार्वजनिक उपक्रमों या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों के कर्मचारियों के फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों एवं विधायकों को जारी सरकारी पहचान पत्र और दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड (यूडीआईडी) शामिल हैं।

मतदान केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में नहीं लगेंगी प्रत्याशियों की टेबलें…

विधानसभा सीट वार मतदाता

हलका मतदान केंद्र कुल मतदाता पुरुष महिला

आदमपुर 180 1,78,650 94,940 93,708

उकलाना 204 2,15,906 1,15,342 1,00,562

नारनौंद 221 2,14,830 1,15,840 98,990

हांसी 204 2,03,214 1,07,640 95,573

बरवाला 179 1,89,112 1,00,526 88,584

हिसार 162 1,82,083 95,772 85,535

नलवा 183 1,80,375 94,838 85,535

[ad_2]
Hisar News: छोड़कर सब काम आइये सबसे पहले करें मतदान

Hisar News: मतदाताओं को लुभाने के लिए सजाए पिंक, मॉडल व यूथ बूथ  Latest Haryana News

Hisar News: मतदाताओं को लुभाने के लिए सजाए पिंक, मॉडल व यूथ बूथ Latest Haryana News

Hisar News: सजाए गए पिंक बूथ, महिलाओं के लिए बने सेल्फी प्वाइंट  Latest Haryana News

Hisar News: सजाए गए पिंक बूथ, महिलाओं के लिए बने सेल्फी प्वाइंट Latest Haryana News