[ad_1]
प्रदर्शन के दौरान छात्रों को संबोधित करता छात्रनेता हरिकेश ढांडा।
हिसार। गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में बुधवार को सुबह 10:30 बजे क्रांतिकारी स्टूडेंट्स ऑग्रेनाइजेशन (केएसओ) के छात्र नेता हरिकेश ढांडा के नेतृत्व में मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। छात्रों ने रिपेयर एग्जाम में ऑड-ईवन सिस्टम खत्म करने, छात्र संघ चुनाव बहाल करवाने, फीस कम करवाने व गर्ल्स हॉस्टल का समय बढ़ाने की मांग को लेकर नारेबाजी कर विवि परिसर से लेकर गेट तक प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में जीजेयू के अलावा कई कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। प्रदर्शन व हड़ताल के बाद संगठन की ओर से कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया। इसके बाद मौकेे पर ही विवि प्रशासन ने पीएचडी फीस को कम करने का नोटिस भी जारी किया गया। छात्रों ने कहा कि एक सप्ताह में उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो वे धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। वहीं विवि प्रशासन की ओर से भी प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों को आश्वासन दिया गया।
[ad_2]
Hisar News: छात्र चुनाव बहाल व ओड-इवन सेमेस्टर खत्म करवाने की मांग को लेकर केएसओ ने किया जीजेयू में प्रदर्शन