in

Hisar News: छात्र चुनाव बहाल व ओड-इवन सेमेस्टर खत्म करवाने की मांग को लेकर केएसओ ने किया जीजेयू में प्रदर्शन Latest Haryana News

Hisar News: छात्र चुनाव बहाल व ओड-इवन सेमेस्टर खत्म करवाने की मांग को लेकर केएसओ ने किया जीजेयू में प्रदर्शन  Latest Haryana News

[ad_1]


प्रदर्शन के दौरान छात्रों को संबोधित करता छात्रनेता हरिकेश ढांडा।

हिसार। गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में बुधवार को सुबह 10:30 बजे क्रांतिकारी स्टूडेंट्स ऑग्रेनाइजेशन (केएसओ) के छात्र नेता हरिकेश ढांडा के नेतृत्व में मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। छात्रों ने रिपेयर एग्जाम में ऑड-ईवन सिस्टम खत्म करने, छात्र संघ चुनाव बहाल करवाने, फीस कम करवाने व गर्ल्स हॉस्टल का समय बढ़ाने की मांग को लेकर नारेबाजी कर विवि परिसर से लेकर गेट तक प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में जीजेयू के अलावा कई कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। प्रदर्शन व हड़ताल के बाद संगठन की ओर से कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया। इसके बाद मौकेे पर ही विवि प्रशासन ने पीएचडी फीस को कम करने का नोटिस भी जारी किया गया। छात्रों ने कहा कि एक सप्ताह में उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो वे धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। वहीं विवि प्रशासन की ओर से भी प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों को आश्वासन दिया गया।

Trending Videos

केएसओ नेता हरिकेश ढांडा ने बताया कि हरियाणा में लंबे समय से छात्र संघ चुनाव बंद हैं, जिसे बहाल करवाया जाना चाहिए, ताकी पढ़े लिखे युवाओं को सक्रिय राजनीति में आने का अवसर प्राप्त हो सके। इसके अलावा छात्र नेता ने बताया कि जीजेयू प्रशासन री अपीयर की परीक्षाओं में ऑड-ईवन सेमेस्टर खत्म नहीं कर रहा है, जिस कारण विद्यार्थियों की साल भी खराब हो रही है। इसको लेकर कई बार प्रदर्शन भी किए जा चुके हैं, इसके बावजूद भी विवि प्रशासन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि उनकी सभी मांगें एक सप्ताह में पूरी नहीं की गई तो वे बड़ा आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। इस मौके पर रोहित बेरवाल, भागी राणा, साहिल झोझू, सुमित, अंकुश, बिमल धामे, राहुल फोगाट, पीयूष, चिंटू, अंकित, ललित कुमार आदि मौजूद थे।

[ad_2]
Hisar News: छात्र चुनाव बहाल व ओड-इवन सेमेस्टर खत्म करवाने की मांग को लेकर केएसओ ने किया जीजेयू में प्रदर्शन

Jind News: सुपर-100… 10 केंद्रों पर 2201 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा  haryanacircle.com

Jind News: सुपर-100… 10 केंद्रों पर 2201 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा haryanacircle.com

Motorola Edge 50 Ultra 5G 512GB हो गया सस्ता, 19000 रुपये में खरीदने का शानदार मौका – India TV Hindi Today Tech News

Motorola Edge 50 Ultra 5G 512GB हो गया सस्ता, 19000 रुपये में खरीदने का शानदार मौका – India TV Hindi Today Tech News