“_id”:”67031678f249575b270ae7c9″,”slug”:”accused-of-assaulting-shift-incharge-and-employee-at-chaudharywas-toll-plaza-sent-to-jail-hisar-news-c-21-hsr1005-479863-2024-10-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: चौधरीवास टोल प्लाजा पर शिफ्ट इंचार्ज और कर्मचारी से मारपीट करने का आरोपी जेल भेजा”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Mon, 07 Oct 2024 04:30 AM IST
Trending Videos
हिसार। राजगढ़ मार्ग पर चौधरीवास टोल प्लाजा पर गत शुक्रवार रात 11 बजकर 20 मिनट पर तीन बदमाशों ने टोल कर्मचारी और शिफ्ट इंचार्ज पर पिस्तौल तानने और मारपीट करने के मामले में पकड़े गए एक आरोपी कर्मबीर को अदालत में पेश किया। जहां से आरोपी भिवानी जिला के बख्तारपुर निवासी कर्मबीर को जेल भेज दिया। आजाद नगर थाना पुलिस बाकी दो आरोपियों की तलाश में छापामार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
Trending Videos
आजाद नगर थाना पुलिस में दी गई शिकायत में चूरू (राजस्थान) गांव बिरमी निवासी राकेश ने बताया था कि वह चौधरीवास टोल प्लाजा पर काम करता है। शुक्रवार रात एक थार गाड़ी आई। थार चला रहे चालक ने साइट इंजीनियर का आई कार्ड दिखाया जो फर्जी था। कार्ड चलने से मना किया उसके बाद फास्टैग से गाड़ी पार हुई। टोल पार करने के बाद चालक ने गाड़ी को रोक दिया। गाड़ी से तीन युवक नीचे उतर कर टोल पर आए। उनमें से दो युवकों ने मारपीट करनी शुरू कर दी। इसी दौरान एक युवक ने पिस्तौल निकाली और ये देखकर शिफ्ट इंचार्ज ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव आए। उस युवक ने उस पर भी पिस्तौल तान दी। उसके बाद मारपीट करनी शुरू कर दी। उसी दौरान एक कार आई। उसमें से एक पुलिस कर्मी नीचे उतरा। उसको देखकर तीनों युवक भागने लगे। पुलिसकर्मी ने थार चालक को पकड़ लिया बाकी युवक मौके से फरार हो गए। पकड़ा गया चालक भिवानी के बख्तारपुर निवासी कर्मबीर था।
Hisar News: चौधरीवास टोल प्लाजा पर शिफ्ट इंचार्ज और कर्मचारी से मारपीट करने का आरोपी जेल भेजा