[ad_1]
हिसार। जिले के सरकारी स्कूलों में सोमवार को चौथी और पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने गणित का पेपर की अर्धवार्षिक परीक्षा दी। वहीं छठी कक्षा का हिंदी, सातवीं का अंग्रेजी और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने गणित विषय की परीक्षा दी।
शिक्षा विभाग ने इस बार सीधे छहमाही परीक्षा प्रणाली लागू की है। कक्षा 6 से 8 तक की परीक्षाएं 80 अंकों की ली जा रही हैं। इसमें भाषा विषयों के लिए 60 अंक लिखित परीक्षा और 20 अंक असेसमेंट के रखे गए हैं। पहले इन कक्षाओं में कुल 40 अंकों की ही परीक्षा होती थी।
सोमवार को जिलेभर के स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति 90 प्रतिशत से अधिक रही। अर्धवार्षिक परीक्षाएं 6 नवंबर तक जारी रहेंगी। मंगलवार को चौथी और पांचवीं कक्षा के विद्यार्थी ईवीएस, छठी कक्षा के अंग्रेजी, सातवीं के साइंस और आठवीं कक्षा के विद्यार्थी हिंदी विषय की परीक्षा देंगे। बुधवार को छठी कक्षा के विद्यार्थी संस्कृत, पंजाबी और उर्दू, सातवीं के गणित तथा आठवीं के अंग्रेजी विषय की परीक्षा देंगे। पीएमश्री स्कूल गंगवा के प्राचार्य जयभगवान ने बताया कि उनके स्कूल क्लस्टर में कुल 9 स्कूल शामिल हैं और लगभग सभी विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।
[ad_2]
Hisar News: चौथी से बारहवीं कक्षा तक विद्यार्थियों ने दी अर्धवार्षिक परीक्षा

