in

Hisar News: चेक पोस्ट पर रोडवेज सख्त हुआ तो सोमवार को दौड़ी प्राइवेट बसें, लोकल रूटों पर यात्रियों ने झेली परेशानी Latest Haryana News

Hisar News: चेक पोस्ट पर रोडवेज सख्त हुआ तो सोमवार को दौड़ी प्राइवेट बसें, लोकल रूटों पर यात्रियों ने झेली परेशानी  Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार। रक्षाबंधन के दिन बसों में बहनों का निशुल्क सफर मुसीबत बना रहा। लोकल रूट पर दौड़ने वाली बसों में सीट को लेकर सबसे ज्यादा मारामारी रही। इस कारण बहनों को खड़े होकर सफर करना पड़ा तो कहीं बहनें बेबस नजर आईं। भीड़ के चलते किसी बस में पैर रखने को जगह नहीं मिली तो किसी बस को खाली ही दौड़ा दी गया। टोहाना, भूना, तलवंडी रूक्का, कुलेरी, तोशाम, आदमपुर, बिठमड़ा, पाबड़ा सहित अन्य रूटों पर तो घंटों इंतजार के बाद भी बसें नहीं मिली। देर शाम तक बस स्टैंड पर भीड़ उमड़ी रही।

Trending Videos

बता दें, कि रक्षाबंधन से एक दिन पहले दोपहर 12 बजे से सरकारी और प्राइवेट बसों में बहनों के लिए निशुल्क सफर शुरू कर दिया गया था। मगर पहले दिन प्राइवेट बसों के चालकों ने फेरियां मिस की। इसकी सूचना मिलते ही रोडवेज अधिकारी सख्त हो गए और रक्षाबंधन के दिन चेक पोस्ट पर बसों की टाइमिंग लिखनी शुरू कर दी। रोडवेज अधिकारियों की मानें तो शाम सात बजे रोडवेज बसों की 473 फेरियां लगाई गईं। इसी प्रकार प्राइवेट बसों की 190 फेरियां लगीं। रोडवेज से इंस्पेक्टर जगदीश सैनी ने बताया कि उनकी सुबह से शाम तक चेक पोस्ट पर ड्यूटी थी। शाम तक उनके पास यात्री से पैसे लेने की कोई शिकायत नहीं आई है।

रविवार को रजिस्टर में नहीं हुई एंट्री तो उठाया फायदा

चेक पोस्ट पर रविवार को सरकारी बसों की टाइमिंग की एंट्री की गई, मगर प्राइवेट बसों की कोई एंट्री नहीं हुई। इस कारण प्राइवेट बसों के चालकों ने कई फेरियां मिस कर दी, लेकिन रक्षाबंधन के दिन सरकारी के अलावा प्राइवेट बसों के नंबर व बस स्टैंड से निकलने का समय रजिस्टर में नोट किया गया। इतना ही नहीं, चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारी बसों में चढ़कर यात्रियों से भी पूछताछ कर रहे थे कि किराया लिया है या नहीं। मगर शाम तक अधिकारियों के पास कोई शिकायत नहीं आई। वहीं, कई बसों में सवारियां भी कम नजर आईं।

दो दिन में हमारे पास बस स्टैंड पर चोरी, छीना-झपटी की कोई शिकायत नहीं आई थी। रक्षाबंधन पर्व पर भीड़ को देखते हुए 16 पुलिस कर्मी लगाए गए थे। – मनमोहन सिंह, इंचार्ज, बस स्टैंड पुलिस चौकी

[ad_2]
Hisar News: चेक पोस्ट पर रोडवेज सख्त हुआ तो सोमवार को दौड़ी प्राइवेट बसें, लोकल रूटों पर यात्रियों ने झेली परेशानी

Charkhi Dadri News: बहनों ने भाइयों को राखी बांधकर की दीर्घायु की कामना  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: बहनों ने भाइयों को राखी बांधकर की दीर्घायु की कामना Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: रामलीला मंचन की तैयारी शुरू, इस बार आधुनिकता की दिखेगी झलक  Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: रामलीला मंचन की तैयारी शुरू, इस बार आधुनिकता की दिखेगी झलक Latest Haryana News