{“_id”:”6795425891de5b8b420e1f6b”,”slug”:”hisar-burnt-car-in-front-of-government-polytechnic-college-on-delhi-road-and-crowd-of-people-present-at-the-spot-hisar-news-c-21-hsr1005-552888-2025-01-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: चार दिन पहले खरीदी कार नील गाय से टकराई, शॉर्ट सर्किट होने से धू-धू कर जली”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हिसार। दिल्ली रोड पर राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज के सामने जली हुई कार व मौके पर मौजूद लोगों की भीड़। – फोटो : 1
हिसार। हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर शनिवार को राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज के सामने एक कार अचानक सामने आई नील गाय से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। हादसे में कार चालक बाल-बाल बच गया। बैंक कर्मचारी संदीप सोनी ने बताया कि वह एक क्लाइंट से मिलकर हिसार लौट रहा था।
#
Trending Videos
राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज के सामने अचानक एक नील गाय कार के सामने आ गई। उसने ब्रेक लगाए, बावजूद इसके कार नील गाय से टकरा गई। टक्कर के बाद शाॅर्ट सर्किट के कारण धुआं उठने लगा।
यह देख वह कार में रखे जरूरी दस्तावेज व मोबाइल फोन लेकर बाहर निकल आया। इसके कुछ ही देर में कार आग की लपटों से घिर गई। दमकल विभाग को हादसे की सूचना दी, लेकिन कर्मचारियों के पहुंचने से पहले ही कार पूरी तरह से जल गई। संदीप ने बताया कि यह कार उसके भाई ने 21 जनवरी को 13 लाख रुपय में खरीदी थी।
#
[ad_2]
Hisar News: चार दिन पहले खरीदी कार नील गाय से टकराई, शॉर्ट सर्किट होने से धू-धू कर जली