{“_id”:”6751f8d4a0ef79fb9c09e644″,”slug”:”illegal-mining-of-soil-in-chanaut-chief-ministers-flying-squad-took-action-poklane-machine-seized-hisar-news-c-21-hsr1020-519361-2024-12-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: चानौत में मिट्टी का अवैध खनन, मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने की कार्रवाई, पोकलेन मशीन जब्त”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Fri, 06 Dec 2024 12:32 AM IST
हांसी। बरवाला रोड स्थित गांव चानौत में मिट्टी के अवैध खनन को लेकर खनन विभाग व मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने कार्रवाई की। टीम ने वहां से पोकलेन मशीन को जब्त कर सदर पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही मशीन के मालिक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के लिए आदेश दिए।
Trending Videos
उड़नदस्ते ने वीरवार दोपहर करीब 12 बजे छापा मारा। जिस समय टीम वहां पहुंची तो मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था। मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम के एएसआई सुरेंद्र और खनन विभाग के खनन रक्षक सागर ने बताया कि उन्हें गुप्त जानकारी मिली थी कि चानौत गांव में बिना मंजूरी के खेतों से मिट्टी उठाई जा रही है। सूचना पर टीम का गठन कर वह यहां पहुंचे। जब टीम मौके पर पहुंची तो पोकलेन मशीन से बिना मंजूरी की जगह से मिट्टी उठा रही थी। उन्होंने बताया कि खेतों से काफी जगह से मिट्टी उठाई गई थी। जब टीम ने मशीन मालिक से मिट्टी उठाने की मंजूरी मांगी तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। जिसके बाद मशीन को कब्जे में ले लिया। खनन रक्षक सागर ने बताया कि बिना मंजूरी के मिट्टी उठाने पर पोकलेन मालिक को जुर्माना देना होगा। उन्होंने बताया कि पोकलेन मशीन की इनवायस के आधार पर जुर्माने का प्रावधान है। हालांकि ठेकेदार आनंद का कहना है कि उनकी ओर से मंजूरी के लिए अप्लाई किया हुआ है।
[ad_2]
Hisar News: चानौत में मिट्टी का अवैध खनन, मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने की कार्रवाई, पोकलेन मशीन जब्त