in

Hisar News: चानौत की टीम गणित प्रतियोगिता में प्रथम Latest Haryana News

Hisar News: चानौत की टीम गणित प्रतियोगिता में प्रथम  Latest Haryana News

[ad_1]

#

हांसी विजेता बच्चों को सम्मानित करते हुए सहायक खंड संसाधन समन्वयक सुनील बिसला व अन्य अधिकारी। 

हांसी। विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए खंडस्तरीय गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हिसार चुंगी स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा चौथी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। खंड स्तर पर विजेता टीम 21 दिसंबर से हिसार में होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी जिले सिंह ने किया। सहायक खंड संसाधन समन्वयक सुनील बिसला ने बताया कि महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म माह को यादगार बनाने व बच्चों में गणित विषय के प्रति चेतना और रुचि बढ़ाने के लिए कलस्टर से जिले स्तर तक यह प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं। चार वर्गों में आयोजित की जा रही इन प्रतियोगिताओं में कलस्टर की विजेता प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली तीन सदस्यीय टीमें भाग ले रही है। जिलास्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मात्रश्याम में चारों श्रेणी का 21 से 24 दिसंबर को किया जाएगा।

#
Trending Videos

इस प्रतियोगिता में कक्षा चौथी से पांचवीं वर्ग में राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला चानौत की टीम प्रतीक, विशाल और लक्षित ने प्रथम स्थान, कक्षा छठी से आठवीं वर्ग में राजकीय माध्यमिक विद्यालय दयाल सिंह कॉलोनी की टीम भावना, साहिल व हैप्पी ने प्रथम स्थान, कक्षा नौवीं से दसवीं के वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिसाय की टीम कनिष्का, विश्वास व अनुज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के वर्ग में आरोही मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घिराय की टीम शालू, दीपक और दीक्षांत ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए जिला स्तर के लिए जगह बनाई। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक, निर्णायक मंडल के सदस्यों के अलावा सभी एबीआरसी और बीआरपी उपस्थित रहे।

[ad_2]
Hisar News: चानौत की टीम गणित प्रतियोगिता में प्रथम

Hisar News: जीजेयू में ऑनलाइन कोर्सों में होंगे जनवरी-फरवरी में दाखिले  Latest Haryana News

Hisar News: जीजेयू में ऑनलाइन कोर्सों में होंगे जनवरी-फरवरी में दाखिले Latest Haryana News

Gurugram News: नौ वर्षीय बच्ची पर पालतू कुत्ते ने किया हमला, घायल  Latest Haryana News

Gurugram News: नौ वर्षीय बच्ची पर पालतू कुत्ते ने किया हमला, घायल Latest Haryana News