[ad_1]

हांसी विजेता बच्चों को सम्मानित करते हुए सहायक खंड संसाधन समन्वयक सुनील बिसला व अन्य अधिकारी।
हांसी। विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए खंडस्तरीय गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हिसार चुंगी स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा चौथी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। खंड स्तर पर विजेता टीम 21 दिसंबर से हिसार में होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी जिले सिंह ने किया। सहायक खंड संसाधन समन्वयक सुनील बिसला ने बताया कि महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म माह को यादगार बनाने व बच्चों में गणित विषय के प्रति चेतना और रुचि बढ़ाने के लिए कलस्टर से जिले स्तर तक यह प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं। चार वर्गों में आयोजित की जा रही इन प्रतियोगिताओं में कलस्टर की विजेता प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली तीन सदस्यीय टीमें भाग ले रही है। जिलास्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मात्रश्याम में चारों श्रेणी का 21 से 24 दिसंबर को किया जाएगा।

[ad_2]
Hisar News: चानौत की टीम गणित प्रतियोगिता में प्रथम